महिलाओं हेतु राषि 6 अरब 79 लाख रूपये प्रस्तावित व्यय का रखा प्रावधान

जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण।
अजमेर 21 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नौगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2017-18 के बजट एवं जिले के सभी विभागों के प्रस्तावित बजट राषि 15 अरब 40 करोड़ 94 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि एकीकृत जिला वार्षिक विकास योजना में जिले के सभी विभागों द्वारा 15 अरब 40 करोड़ राशि का व्यय प्रस्तावित किया गया है। इस वित्तिय वर्ष में राज्य आयोजना मद में 9 अरब 58 लाख एवं केन्द्र प्रवर्तित योजना मद में 5 अरब 82 लाख रूपये व्यय किया जाना प्रस्तावित किया गया। इस वित्तिय वर्ष में जिला प्रमुख वंदना नोगिया के निर्देष पर जिले के महत्वपूर्ण विभागों ने महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए 6 अरब 79 लाख रूपये व्यय का प्रावधान रखा गया है। वहीं अनुसूचित जन जाति पर 1 अरब 76 लाख एवं अनुसूचित जन जाति पर 2 अरब 68 लाख की राषि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा द्वारा वर्ष 2016-17 में कराये गए विकास कार्यो की विभाग वार प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले वर्ष जिले को 17 अरब 10 लाख रूपये का आंवटन किया गया है, जिसमें से 90 प्रतिषत राषि का उपयोग करते हुए 15 अरब 46 लाख व्यय किया गया है। महिलाओं पर कुल आंवटित राषि मे से 35 प्रतिषत व्यय किये जाने की जानकारी दी गयी है। जिले में 20 विभागों के विकास कार्यो की प्रस्तावित बजट राषि के व्यय के संबध में विस्तार पूर्वक विभागवार चर्चा की गयी। बैठक में चिकित्सा, षिक्षा, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, यातायात विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबधित वित्तिय एवं भौतिक रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गयी। जिला आयोजना समिति की बैठक में नसीराबाद विधायक रामनारायण गूर्जर, ब्यावर विधायक श्ांकरसिंह रावत, अति जिला कलक्टर किषोर कुमार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथूर, जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा सहित जिला परिषद सदस्य एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में वर्ष 2016-17 में विकास कार्यो में व्यय हुए बजट 15 करोड़ 46 लाख पर हुई चर्चाः- जिला आयोजना समिति की बैठक में वर्ष 2016-17 में हुए विकास कार्यो के वित्तिय एवं भौतिक प्रगति को लेकर हुए व्यय की चर्चा करते हुए बताया कि कृषि विभाग 1742 लाख, उद्यान विभाग 577 लाख, भूं-सरक्षण विभाग 8794 लाख, पशुपालन एवं मतस्य विभाग 446 लाख, उर्जा विभाग 6495 लाख, जलदाय विभाग 6495 लाख, षिक्षा विभाग 18195 लाख, चिकित्सा विभाग 6961 लाख, ग्रामीण विकास विभाग 24878 लाख, पंचायतराज विभाग 49804 लाख, मिड डे मिल 2469 लाख, जिला उद्योग केन्द्र 39 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग 3526 लाख, आईसीसीडीएस विभाग 3223 लाख, महिला विकास अभिकरण 3341 लाख, नगरीय एवं शहरी विकास 8970 लाख, वन विभाग 541 लाख, समाज कल्याण विभाग 13035 लाख, रसद विभाग 1205 लाख, पर्यटन विभाग 27 लाख, जलसंसाधन विभाग 144 लाख एवं राजस्थान कौषल आजिविका विकास निगम 62 लाख की राषि व्यय करने की जानकारी दी गयी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!