ग्राम पंचायत नांद एवं कडैल में 45 लाख के विकास कार्यो का हुआ लोकापर्ण

किसान आयोग अध्यक्ष एवं सांसद सांवरलाल जाट, संसदीय सचिव सुरेष रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया सहित कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

zp ajmer (1)अजमेर 29 जून। किसान आयोग अध्यक्ष एवं सासंद सांवरलाल जाट ने गुरूवार को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायत समिति पीसांगन की नांद एवं कडैल ग्राम पंचायत में 45 लाख की लागत से निर्मित दस विकास कार्यो का लोकापर्ण किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्राम पंचायत नांद में एसएफसी पंचम योजना द्वारा 3-3 लाख की लागत से ग्राम नांद एवं ग्राम रामपुरा में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य, सांसद कोष मद से 6 लाख की लागत से बस स्टेण्ड पर विश्राम स्थली, विधायक कोष से एक लाख 50 हजार की लागत से यात्री प्रतिक्षालय, ग्राम लेसवा में विधायक मद से 1 लाख 50 हजार की लागत से यात्री प्रतिक्षालय, ग्राम पंचायत कडैल के राज्य एवं केन्दिय सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मझेवला में 19 लाख 50 हजार की लागत के सार्वजनिक सभागार, ग्राम गुडा में राज्य एवं केन्दिय सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत 17 लाख की लागत से सांस्कृतिक भवन, सार्वजनिक शौचालय, स्नानागार, एवं जल मन्दिर की नींव रखकर षिलान्यास किया गया। ग्राम डूगरीकॅला में जिला प्रमुख वंदना नौगिया के मद से स्वीकृत पॉच लाख की लागत से बस स्टेण्ड पर बरामदा निर्माण एवं सीसी सड़क का लोकापर्ण एवं ग्राम कडैल में विधायक मद से गणगौर मेला मैदान में राषि दो लाख की लागत से निर्मित बरामदा निर्माण विकास कार्यो का लोकापर्ण किया गया। ग्राम पंचायत नांद एवं कडैल में 45 लाख की लागत से निर्मित दस विकास कार्यो का लोकापर्ण समारोह में किसान आयोग अध्यक्ष एवं अजमेर सांसद सावंरलाल जाट, संसदीय सचिव सुरेषसिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य मदनसिंह रावत, पीसागन विकास अधिकारी प्रदीप मायला सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नांद सरपंच विरेन्द्रसिंह एवं कडैल सरपंच महेन्द्रसिंह मझेवला ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!