विद्यालय में बनाया प्रवेशोत्सव और स्थापना दिवस कार्यक्र्रम

IMG_20170701_1254271 जुलाई, 2017 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल में विद्यालय स्थापना दिवस और प्रवेशोत्सव कार्यक्र्रम का आयोजन बडे धूमधाम के साथ किया गया । इस कार्यक्र्रम का प्रारम्भ श्री कानारामजी (वार्डपंच) श्री सुखारामजी (समाजसेवी) श्री राकेश कुमार कौशिक (निदेशक) श्रीमति क्षमा आर. कौशिक (सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी) तरूण शर्मा (शिक्षा उपनिदेशक) द्वारा सरस्वती पूजन कर इस कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । निदेशक, राकेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की 01 जुलाई 1988 से दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण व पुनर्वास और सामाजिक विकास कर विद्यालय द्वारा जोडनें का कार्य किया जा रहा है । बाल संसद सदस्यों द्वारा 8 नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया । दिव्यंाग प्रमस्तिष्क पक्षाघात छात्र करण पुजारा को सफलता पूर्वक आठवीं कक्षा उŸाीर्ण करनें के लिए शिव भक्त मण्डल, अजमेर की और से श्री सूरज जी सामरिया व गजराज जी व कालू भाई के द्वारा घडी भेंट कर सम्मानित किया गया ।
संस्था, संस्थापक श्री सागरमल कौशिक द्वारा केक काटकर बच्चों का उत्साह बढाया । इस कार्यक्र्रम में दिव्यांग विद्यार्थी फाल्गुन चौहान, कमलेश थारवानी, मिनाक्षी केवलरमाणी एवं वंशिका ने सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया । इस कार्यक्र्रम के दौरान श्री कल्याणमल जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को कचौरियां वितरित की गई एवं इस कार्यक्र्रम में विजय शर्मा मैनेजर (जय अम्बे माता मन्दिर) द्वारा स्टेषनरी सहयोग करने का आष्वासन दिया गया संचालन प्रधानाध्यपक ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!