देवनानी ने की सरकार को घेरने की तैयारी

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने 10 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए 13वीं राजस्थान विधान सभा के नवम् सत्र में अजमेर के हितों के लिए विभिन्न विषय उठायेे जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा बरती जा रही लापरवाही व अनयिमितताओं के सम्बंध में सरकार को घेरने की तैयारी की है।
देवनानी ने बताया कि सम्पूर्ण अजमेर शहर को 24 घण्टे के अन्तराल से नियमित पेयजल आपूर्ति किये जाने व अजमेर उत्तर क्षेत्र के गांवों को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने, अतिवृष्टि के कारण शहर में गिरे जर्जर भवनों के सम्बंध में प्रशासन द्वारा बरती गयी लापरवाही तथा इन घटनाओं के बाद निगम द्वारा भवनों के चिन्हीकरण आदि के सम्बंध में की गयी कार्यवाही, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालयों में निःशुल्क जांचों की व्यवस्था तथा ट्रोमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति एवं इस चिकित्सालय में व्हील चेअर, ट्राली व वार्ड बॉय की उपलब्धता, शहर की विद्युत आपूर्ति में सुधार व विद्युत फाल्ट पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए उच्च क्षमताा के नये ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने व नागफणी साहित शहर के विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में मकानों के उपर से गुजर रही 11 केवी की हाइटेंशन लाईन को शिट किये जाने, प्रथम चरण में डाली गयी सीवरेज लाईन से घरों को कनेक्शन देने, शहर में भू उपयोग परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने, नगर सुधार न्यास द्वारा कृषि भूमि पर बसी नियमनशुदा कॉलोनियों में सड़क, नाली आदि मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराये जाने, सरकारी चिकित्सालयों में शिशुओं व बच्चों को घातक बीमारीयों- दिमागी बुखार, न्युमोनिया, पिलीया, चिकनपॉक्स, रोटा वाइरस आदि से बचाव के लिए टीके लगाये जाने, सितम्बर 12 में आयोजित आरटेट परीक्षा में पेपर आउट प्रकरण व गत वर्ष आयोजित आरटेट परीक्षा में हुई अनियमितताओं सहित राजस्थान बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के भवनों के सदुपयोग, बार कौन्सिल आफ इण्डिया के मापदण्डानुसार प्रदेश के विधि महाविद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं व संसाधनों की उपलब्धता, राजकीय महाविद्यालय अजमेर द्वारा गत वर्ष आयोजित बीएसटीसी परीक्षा आयोजन के सम्बंध में बरती गयी अनियमितता, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में शिक्षकों के विभिन्न रिक्त पदों, अजमेर में स्थित राजकीय आयुर्वेद औषध परीक्षण प्रयोगशाला में किये जा रहे सैम्पल परीक्षण तथा आरपीएससी द्वारा बार-बार उत्तर कुंजी बदले जाने व इसकी कार्यपद्धति आदि के सम्ब्ध में प्रश्न लगाकर सरकार से जवाब मांगा गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि इनके अतिरिक्त प्रदेश के किसानों, व्यापारियों, बेरोजगारों के हित में राजस्थान में एफडीआई को मंजूरी नहीं दिये जाने हेतु , पुष्कर मेंले की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए विशेष पैकेज दिये जाने हेतु, अतिवृष्टि व सीवरेज के कार्य के कारण बदहाल अजमेर शहर की सड़कों की दशा सुधारे जाने हेतु, अजमेर शहर की निचली बस्तियों सहित वर्षा के पानी से जलमग्न होने वाली रिहायशी बस्तियों से पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था किये जाने के सम्ब्ंध में, जलाने चिकित्सालय में हार्ट सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति कर हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रारम्भ किये जाने के सम्बंध में, पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों के कारण वहां से पलायन के प्रदेश में आये हिन्दूओं के दल के आवश्यक व्यवस्था व शरणार्थी का दर्जा दिलवाने के सम्बंध में तथा अजमेर जिले की बदहाल कानून व्यवस्था में सम्बंध में सरकार का ध्यानाकर्षण किये जाने के प्रयास किये जाऐंगे।

error: Content is protected !!