ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव आरंभ

अजमेर। महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5136वीं जयन्ती, श्री अग्रसेन महोत्सव समिति के तत्वावधान में 10 से 17 अक्टूबर तक अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में कई कार्यक्रमों के साथ मनाई जा रही है। बुधवार को अग्रवाल पाठशाला सभाभवन में मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर 7 दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ किया। महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि पाठशाला में बने श्री अग्रसेन जी के मंदिर में पूजन और अग्रसेन चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया और महाराजा के बताए मार्गों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रण लिया। इस मौके पर सीताराम गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, गोपाल गोयल, प्रणशेखर बंसल,   शंकरलाल बंसल, अजय गोयल, दिनेश परनामी, शैलेन्द्र अग्रवाल, आनन्द गार्गिया, श्रीराम फतहपुरिया, उमेश गर्ग सहीत समाज के कई लोग मौजूद थे। महोत्सव के अन्तर्गत 11 अक्टूबर को दोपहर ढ़ाई बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिता, और रात आठ बजे से पूना के संदीप पंचवाटकर और उनकी टीम म्यूजिकल हाउजी मस्त-मस्त तम्बोला खिलाएंगे। 12 अक्टूबर दोपहर ढाई बजे से महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम, 13 अक्टूबर को ड्राईंग और पेंन्टिग प्रतियोगिता, इसी दिन शाम 7 बजे से अग्रसेन मेला, 14 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता, इसी दिन सुबह 9 बजे से मित्तल अस्पताल में रक्तदान शिविर, रात 8 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा, 15 अक्टूबर रात 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या, 16 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा दोपहर 3 बजे ब्लयू केसल से प्रारम्भ होगी, 17 अक्टूबर को सामूहिक प्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा।
error: Content is protected !!