विश्व दृष्टि दिवस पर जेएलएन में सेमिनार

अजमेर। विश्व दृष्टि दिवस पर गुरूवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अंधता निवारण ओर नियंत्रण के बारे में आमजन में जागरूकता लाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुर्व विभागाध्यक्ष और पूर्व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एल के नेपालिया ने बताया कि आज के समय में अधिकतर कार्य कम्प्यूटर के जरिये होते हैं, इसलिए कम्प्यूटर पर काम करते समय उचित दूरी, बैठने का सही तरीका, रूम लाइटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए और हर 15 मिनट में आंखों को रेस्ट देने से कुछ हद तक कम्फर्ट कम्प्यूटिंग हो सकती है।
error: Content is protected !!