ग्राम पंचायत में आजादी के बाद पहली बार जारी हुए पट्टे

पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत सेदरिया में 606 ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक
पट्टा वितरण अभियान बना ग्रामीणों के लिए वरदान

ग्राम पंचायत ब्यावर खास  में पट्टा वितरण करते हुए जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन, जवाजा प्रधान गायत्री देवी रावत एवं उपस्थित अधिकारीगण।
ग्राम पंचायत ब्यावर खास में पट्टा वितरण करते हुए जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन, जवाजा प्रधान गायत्री देवी रावत एवं उपस्थित अधिकारीगण।
अजमेर 11 जुलाई। पंचायत समिति जवाजा की ग्राम ब्यावर खास ग्राम पंचायत बनने के बाद ही 70 वर्षो में मंगलवार आयोजित पट्टा शिविर में 606 ग्रामीणों को अपनी ही जमीनों को मालिकाना हक प्रदान प्रदान किया। जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में तैयार किये पट्टों का वितरण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। वहीं ग्राम पंचायत ब्यावर खास अजमेर जिले में 606 पट्टे जारी कर सबसे अधिक पट्टे जारी करने वाली ग्राम पंचायत बन गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया की पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत ब्यावर खास में ब्यावर शहर के पेराफेंरी क्षेत्र में होने से ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा कोई पट्टा पूर्व में जारी नही किया था। परन्तु मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पट्टा शिविर में ग्रामीणों को घर बेठे पट्टा जारी किया गया। ग्राम में 70 वर्षिय ग्रामीण भॅवरलाल जाट ने पट्टा लेते ही खुशी के आसु झलक पड़े और इस अवसर मुख्मंत्री राजे के इस अभियान एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयासों का आभार व्यक्त करने नही रोक पाया। ग्रामीण भवरलाल जाट, शुशीलादेवी, कमलेश, मुमताज, प्रेमराज सभी ने पट्टे प्राप्त कर बताया कि ये पहला अवसर है जब ग्रामीणों को अपनी जमीनों के मालिकाना हक के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तहत पट्टे देने से ग्रामीणों को राहत मिल गयी है। पट्टा वितरण होने के बाद ग्रामीणों के चहरे पर खुशी के भाव साफ झलकते नजर आये। पट्टा वितरण शिविर में जवाजा प्रधान गायत्री देवी रावत , विकास अधिकारी शिवदान मीणा, ब्यावर उपखण्ड अधिकारी पीयूष सामरिया, सरपंच विजेन्द्रसिंह सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!