शिया नेता बोले – आतंक के खिलाफ एकजुट होकर देना होगा जवाब

IMG-20170711-WA0153अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई मे बुधवार को शिया मुस्लमानो ने अमरनाथ यात्रियो पर हुऐ आतंकी हमले मे मारे गए सातो श्रध्दालुओ को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने आतंकी हमले की कड़े शब्दो मे निंदा करते हुए इसे धार्मिक यात्रियो पर हुऐ आतंकी हमले को इंसानियत पर हमला बताया ।अली के नेतृत्व मे फाउंडेशन के सदस्यो ने अनंतनाग आतंकी हमले मे मारे गए सातो श्रध्दालुओ को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। फाउंडेशन के प्रवक्ता मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को उनकी भाषा मे ही जवाब दिया जाए ।महासचिव मो.अमीर ने कहा की इस बात को बड़ी गम्भीरता से लिया जाए और आतंकवाद के खिलाफ बड़ा क़दम उठाया जाए, क्यों के ये हमला सिर्फ हिंदुओं पर नही है बल्कि हर उस इंसान पे है जो भारत में अमन शांति का पैगाम देते है इस अवसर पर समुदाय के धर्म गुरु मौलाना सैय्यद जिशान हैदर जैदी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सायम रजा, आबिद हुसैन, दिलावर अब्बास, कल्बे मोहम्मद, अली हैदर, अली सामिन सहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!