हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों हेतु ऑनलाईन पंजीयन 17 जुलाई 2017 से

beawar-samacharब्यावर, 12 जुलाई। हस्तशिल्पियों दस्तकारों व बुनकरों के पंजीयन हेतु 17 जुलाई 2017 को कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र, ब्यावर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरो जैसे मिट्टी के बर्तन बनाना, पेंटिंग कार्य, हाथकरघा बुनकर-दरी, शॉल, कालीन, लाख की चुड़िया बनाना, लेदर के बैग, जूती, लकड़ी की कलात्मक वस्तुएं, पत्थर पर नक्काशी , जरी कार्य, कशीदाकारी, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, हस्त निर्मित स्वर्ण ज्वैलरी, कुन्दन, स्वर्ण मीनाकारी, चांदी की सजावटी वस्तुएं, चांदी मीनाकारी, थेवा तथा थ्रेड ज्वैलरी (पटवा), हस्त निर्मित खिलौने, मेटल की कलात्मक वस्तएं आदि का पंजीकरण ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ;ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पदद्ध पर ऑनलाईन किया जा रहा है। जिन्होंने शिल्पियों ने अपना पंजीयन नहीं करवाया है वे शिविर में आवेदन कर सकते है। शिविर में शिल्पी अपने साथ भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल-बीपीएल राशन कार्ड, बैंक पास बुक, पुराने आर्टीजन पहचान पत्रा एवं उत्पाद के साथ कार्यरत दस्तकार की फोटो आदि दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित हो ताकि आवेदन तैयार करवाये जा सकें।–00–
मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत
नगर परिषद ब्यावर में समस्त वार्डवार लगेंगे शिविर
ब्यावर, 12 जुलाई। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों की अवधि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2017 तक बढ़ाई गई है। इन शिविरों में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन एवं पट्टे सिवायचक भूमि पर बसी कॉलोनियों के नियमन व पट्टे भवन निर्माण स्वीकृति, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पट्टे, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन व पुर्नगठन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा कराने सहित कई कार्यों को सरलीकृत प्रक्रिया में निस्तारित किया जाएगा।
आयुक्त नगर परिषद ब्यावर के अनुसार समस्त वार्ड के शिविर नगर परिषद ब्यावर में आयोजित होंगे। इसी क्रम में 12 से 14 जुलाई , 19 से 21 जुलाई , 26 से 28 जुलाई एवं 2 अगस्त से 4 अगस्त ,9 से 11 अगस्त तक समस्त वार्ड वार शिविरों का आयोजन कार्यालय नगर परिषद ब्यावर में किया जाएगा। मुख्यमंत्रा शहरी जन कल्याण योजना के तहत शिविर में शहरवासियों के विभिन्न कार्य संपादित किये जाएंगे–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु लगेंगे शिविर
ब्यावर,12 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम सूरजपुरा व लोटियाना में 13 व 14 जुलाई को अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम सूरजपुरा व लोटियाना में 13 व 14 जुलाई को चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!