शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ को उपलब्ध कराया जाएगा स्वरोजगार- भदेल

2अजमेर, 15 जुलाई। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को आॅल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर‘‘ में वार्ड नं. 30 में निवास करने वाली 39 बालिकाओं एवं ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 32 खिलाडियो को जोन्सगंज स्थित रामलीला मैदान में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को ड्रेस बाटी गई।
अजमेर दक्षिण विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल जो कि इस शिविर की आयोजक थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निःशुल्क शिविर में सभी बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कौशल शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षक बाहर के थे। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही बडिया था। इस शिविर में बालिकाओ को अलग-अलग प्रकार के हुनर सिखाए गए। आने वाले समय में शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओ के लिए स्वरोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा साथ ही मंत्री भदेल ने सारे क्रिकेट के खिलाडियो को प्रमाण पत्र व क्रिकेट किट बाटे व सभी खिलाडियो को खेल भावना के प्रति सर्मपित रहने को कहां। साथ ही वार्ड नं. 30 में निःशुल्क हवाई यात्रा की विजेता रही पूनम कुमावत ने मंत्री भदेल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पं.दीनदयाल उपध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर के आयोजन समिति सदस्य श्री आनन्द सिंह राजावत ने बताया कि 8 दिन से लगातार चले 48 क्लासो में अलग-अलग अतिथि रहे व सभी बालिकाओ ने इस शिविर को बहुत ही अच्छा बताया व सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। महिला मोर्चा श्रीमती सीमा गोस्वामी ने बताया कि बहुत ही उत्सावर्धन रहा कार्यक्रम में सभी बालिकाओ ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक श्री संदीप भार्गव ने बताया कि हम सभी के लिए बडे ही गौरव की बात है कि हमारी लोकप्रिय मंत्री भदेल ने सभी खिलाडियो के भविष्य के लिए 64 टीमो के बीच मैच का आयोजन किया यह अजमेर शहर में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है।
इस अवसर पर संयोजक श्री संदीप भार्गव,आनन्द सिंह राजावत, डा0 अरविंद शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, पार्षद नीतू मिश्रा, रेखा शर्मा, पिंकी गुर्जर, महिला मोर्चा सीमा गोस्वामी, मंजू शर्मा, हेमलता शर्मा, रंजन शर्मा, हितेश डाबरिया, विशाल वर्मा, रविन्द्र जादौन, गौरव उपाध्याय, हरजीत सिंह मनकू, श्रीमती पूजा ग्रेवाल, ओम गोठवाल, साहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन्हे वितरित किए गए प्रमाण पत्र अंकित टिंकर, दीपक शर्मा, गुलाबसिंह, पकंज, गजेन्द सिंह आजाद, राजेश मीणा, नितेश मीणा, विक्रम सिंह, आकाश जादम, अनुराग झा, सागर शर्मा, हितेश शर्मा, अमित मीणा, बुलबुल, हिमानी शर्मा, श्वेता टांक, किरण कुमारी, रचना, सोनू गुर्जर, हीना राठी, सोनम तंवर, चन्द्रिका शर्मा, काजल सोनी, नम्रता पाल, संजना सैनी, भावना, रोहिणी , निशा सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!