रावत ने 1564 मकानो के पट्टे बांटकर रचा ईतिहास

रावत ने ग्रामीणो के पीढियो से लंबित 1564 मकानो के पट्टे बांटकर रचा ईतिहास और 101 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण कर दी ग्रामीणो को अविस्मरणीय सौगात

*कैम्प मे ही 943 पट्टे देकर, पूरे राजस्थान मे पट्टे बांटने मे नंबर 1 (एक) बनी ग्राम पंचायत बीर*

20170716_131302आज दिनांक 18 जुलाई 2017 को संसदीय सचिव राजस्थान सरकार एवं पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत बीर एवं दांता में आयोजित पट्टा आवंटन शिविरो का निरीक्षण किया।

*बीर पंचायत के शिविर से पूर्व विधायक रावत ने अपने अथक प्रयासो से बीर ग्राम पंचायत मे राशि 101 लाख रूपए से कराऐ गये निम्नलिखित अविस्मरणीय विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ग्रामीणो को ऐतिहासिक सौगात भी दी।*
1. बस स्टैंड से पनघट तक सी.सी. सड़क – 5 लाख
2. पथवारी से हाईवे तक ब्लॉक सड़क – 8 लाख
3. हैण्डपम्प से भैरूजी के मंदिर तक ब्लॉक सड़क – 8 लाख
4. मझेवला मे ब्लाक सड़क – 8 लाख
5. असरफ बेग के घर से सूलेमान के घर तक ब्लॉक सड़क – 8 लाख
6. चक्का ढाणी मे ब्लॉक सड़क – 8 लाख
7. मुख्य सड़क से सुरेश के घर तक ब्लॉक सड़क – 6 लाख
8. चक्का ढाणी मे बीसलपुर की पाईप लाईन ड़ालना – 40 लाख
9. गुदली मे सी. सी. सड़क – 10 लाख

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुष्कर विधायक ने कहा कि, *70 सालों में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो गरीब को गणेश मानकर उनकी सेवा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है*

ग्रामीणों को समस्या मुक्त करने की इस कड़ी में राज्य सरकार ने पीढियो से अपने ही मकानों में रह रहे ग्रामीणों को अपने आशियाने का मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से पट्टा आवंटन शिविर चलाए हैं। *इन पट्टा आवंटन शिविरों में होने वाले कार्यों के दिशा-निर्देशों में कुछ कमियां देखकर मैंने हमारे पंचायती राज मंत्री, राजस्व विभाग के मंत्री एवम माननीया मुख्यमंत्री महोदया को अवगत कराया कि, अपनी कई पीढ़ियों से ग्रामीणजन शिक्षा एवं नियमों की जानकारी के अभाव में सरकारी, सिवायचक एवं चारागाह की भूमि में मकान बना कर रहे हैं और यदि इन ग्रामीण जनों को अपने पीढ़ियों के मकानों के पट्टे नहीं मिले तो यह हमारे ग्रामीण जनों के हितों के विरुद्ध होगा। संसदीय सचिव की मांग पर संवेदना एवं गंभीरता दिखाते हुए हमारी माननीया मुख्यमंत्री महोदया, राजस्व विभाग के मंत्री एवं पंचायत राज्य मंत्री ने राज्य सरकार से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मजरे, ढाणियो और गांवो की सरकारी, सिवायचक भूमियों में मकान बनाकर रह रहे ग्रामीणो के मकानो के पट्टे बनाने हेतु दिनांक 30.6.2017 को नवीन दिशा निर्देश जारी करा दिए हैं। जिससे अब पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामीणो का अपने आशियाने का मालिकाना हक का सपना साकार हुआ है।*

*इससे पूर्व आप सभी के सहयोग से मेरे 3 वर्षो के अथक प्रयासो से एड़ीए के अधीन 118 गांवो की जमीने पुनः ग्राम पंचायतोको हस्तांतरित कराने हेतु राज्य सरकार से सर्वे के आदेश जारी करवाकर, एड़ीए की टीमे गठित करवा कर रिपोर्ट जयपुर भिजवाकर राज्य सरकार से जमीने एड़ीए से पुनः ग्राम पंचायतो को हस्तांतरित कराने के आदेश जारी करवाने का ही परिणाम है कि पंचायतो की एड़ीए के अधीन सभी गांवो की संपूर्ण जमीने पुनः पंचायतो को हस्तांतरित की जा चूकी है, इस अथक प्रयासो के फलस्वरूप ही आज आपको अपने मकानो के पट्टे मिल रहे है।*

विधायक पुष्कर ने *ग्राम पंचायत बीर के 943 ग्रामीणो को* और *ग्राम पंचायत दांता के 621 ग्रामीणो को* *(कुल 1564 ग्रामीणो को)* *उनके आवासो के पट्टे वितरित कर* उनके अपने मकानो का मालिकाना हक प्रदान किया। शिविर मे ही 943 पट्टे देने वाली ग्राम पंचायत बीर पूरे राजस्थान मे नंबर 1 (एक) ग्राम पंचायत बन गई है।

इसी के साथ *संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत बीर मे श्रमिक कार्डधारी 2 पात्र जनो को 20 हजार व 21 हजार की प्रसूति सहायता राशि दिलवाकर लाभान्वित किया।*

*अपने अपने मकानो के पट्टे पाकर ग्रामीण खुशी से झूम उठे, और रावत को जुग-जुग जीने और यूं ही आमजनो की भलाई करते रहने का आशीर्वाद दिया।*

शिविर निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख वंदना नोगिया, प्रधान सुनीता रावत, सरपंच बीर मानाराम गूर्जर, सरपंच दांता ड़ाल चंद मेघवंशी, युवा नेता जगदीश गुर्जर मण्ड़ल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य चेतनसिंह, युवा नेता शक्ति सिंह आदि विधायक रावत के साथ थे।

error: Content is protected !!