स्वतन्त्राता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 24 जुलाई को

beawar-samacharब्यावर, 21 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार कक्ष में स्वतन्त्राता दिवस 2017 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 24 जुलाई 2017 को सायं 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–
वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत
18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु
ब्यावर, 21 जुलाई। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वृहत मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा हैं । जिसके दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा (103 ) ब्यावर में नियुक्त बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्रा का सर्वे घर- घर जाकर 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का शत प्रतिशत पंजीयन किया जा रहा है। आम नागरिकों से आग्रह है कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं के साथ -साथ मतदाता सूची में वंचित रहे सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर ने बताया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान में सभीराजकीय / निजी संस्थाएं एवं माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान भी अपने यहां अध्ययनरत छात्रा – छात्राओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करेगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ने निर्वाचन क्षेत्रा, ब्यावर की आम जन से अपील की हैं कि अपने परिवार के सदस्यों नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु फार्म नं , 06 भर कर आवश्यक दस्तावेज सहित बीएलओ को जमा कराए एवं सभी बीएलओ मतदान केन्द्र पर 23 जुलाई रविवार को उपस्थित रहेंगे।–00-
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 21 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में बीते 24 घण्टे में 60 एम.एम. वर्षा दर्ज़ की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 87, जवाजा में 6, टॉटगढ़ में 6,मांगलियावास में 13 ,नसीराबाद में 24, पीसांगन में 35, पुष्कर में 2 एवं गोविन्दगढ़ में 20 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
सहायक अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2017 से 21 जुलाई 2017 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 394 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 317, जवाजा में 192, टॉडगढ़ में 241, मांगलियावास में 170, पीसांगन में 166, नसीराबाद में 300, पुष्कर में 179 एवं गोविन्दगढ़ में 105 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 21 जुलाई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 21 जुलाई 2017 तक मकरेड़ा में 4, बलाड़ में 2, देलवाड़ा में 3,जवाजा में 1.2, राजियावास में 1.5, शिवसागर न्यारा में 4.6 एवं पुष्कर सरोवर में 6.6 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00-

error: Content is protected !!