साईकल रैली 12 अगस्त और विशाल पौधा रोपण 13 अगस्त को

अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार

apna ajmerअजमेर 24 जुलाई। पर्यावरण को समर्पित संस्था अपना अजमेर द्वारा चलाई जा रहे ‘‘वाहन मुक्त शनिवार’’ जन अभियान की प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के क्रम में आज स्वामी कॉम्पलेक्स रसोई बैंक्वेट हॉल में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 12 अगस्त को साईकल रैली और 13 अगस्त को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अपना अजमेर संस्था को एक वर्ष पूरे होने पर आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने के लिये आज बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पर्यावरण के प्रति लोगों को जाग्रत और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिये सभी पर्यावरण मित्रों की सहमति से 12 अगस्त 2017 शनिवार को विशाल साईकल रैली का आयोजन प्रस्तावित है। साथ ही 13 अगस्त रविवार को एक विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें सभी पर्यावरण मित्र अपनी सहभागिता निभायेंगे।
बैठक में संस्था के सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया, दिशा प्रकाश किशनानी, मोन्टू करनावट, हनुमान सिंह, वनीता जैमन, गोप मिरानी, बालेश गोहिल, प्रकाश जैन, सम्मान सिंह, उमेश कुमार चौरसिया, उमश कुमार गर्ग, उत्तम गुरबक्षानी, नवीन सोगानी, ईसर भम्भानी, जी.के. जिरोटा, तानसिंह शेखावत, संतोष मौर्य, सुरेश, अशोक टांक, राजेन्द्र गांधी, भगवान साधवानी, मोहन कुमार तुलस्यानी, महेन्द्र जैन मित्तल, बालकृष्ण पुरोहित, उमेश गागनानी आदि पर्यावरण मित्र मौजूद थे।

कंवलप्रकाश
सूत्रधार
मो. 9829070059

error: Content is protected !!