निशक्तजन व दिव्यांग छात्रों का आधार कार्ड कैम्प

united ajmerयूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज दिनांक 25-7-17 को यूनाइटेड अजमेर व आचार्य टेकनोलोजी के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर की विभिन्न शालाओं व आश्रय स्थलों में रह रहे दिव्यांग छात्रों व निशक्तजनों का आधार कार्ड बनवाने हेतु बधिर विद्यालय , वैशाली नगर में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कैम्प के संयोजक रोहित छीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में क़रीब छह सौ आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य है और दूसरे चरण में भामाशाह कार्ड बनवा कर इसे इन आधार कार्ड से जोड़ने की योजना है ।
कार्यक्रम के सूत्रधार सामाजिक न्याय विभाग के उप निदेशक संजय साँवलानी जी हैं और उन की देख रेख में सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!