अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में कलक्टर कर सकेंगे स्कूलों की छुट्टी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने शिक्षा सचिव एवं अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रो. वासुदेव देवनानी
प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर 24 जुलाई । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में स्कूलों की छुट्टी के लिए संबंधित जिला कलक्टरों को अधिकृत करने के निर्देश दिए है।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षा अधिकारियों से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में स्कूलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए कि जहां भी पानी भरा है या खतरा उत्पन्न होने की आशंका है, वहां पहले से ही बचाव का प्रयत्न करते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए। इसके लिए सभी संबंधित जिला कलक्टर अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कही भी खतरे की आशंका होने पर तुरन्त बचाव कार्य अमल में लाया जाए।

शांतेेश्वर महादेव मन्दिर में रूद्राभिषेक सम्पन्न
अजमेर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर श्रावण सोमवार को रूद्राभिषेक का आयोजन मदार गेट स्थित शांतेश्वर महादेव मन्दिर में किया गया।
देवस्थान विभाग के अनुसार राज्य सरकार द्वारा श्रावण मास के सोमवार एवं प्रदोष के दिन राज्य में सुख-शान्ति, सौहादर्य, समृद्धि, एवं अनुकुल वर्षा की मंगल कामना के लिए जिले के प्रसिद्ध शिव मन्दिरों में रूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। मदार गेट स्थित शांतेश्वर महादेव मन्दिर में आज शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, श्री अरविन्द यादव, श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजस्थान संस्कृत अकादमी के विद्वानों द्वारा रूद्राष्टाध्यायी का सस्वर वैदिक पाठ किया गया।

error: Content is protected !!