जीतने पर भी अपनी कामिया दूर करे – भदेल

कौशल शिविर की बालिकाओं को बाटे प्रमाण-पत्र
क्रिकेट के खिलाड़ियो को किट व प्रमाण – पत्र बाटे

zzअजमेर, 29 जुलाई। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को आल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर‘‘ में वार्ड नं. 32 व 33 में निवास करने वाली बालिकाओं व ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो को मंत्री महोदया अनीता जी भदेल द्वारा उनके वार्ड में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को क्रिकेट किट बाटी गई।
मंत्री महोदया अनीता जी भदेल ने बालिकाओं व बालकओ से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जीतना लक्ष्य होता हैं , परंतु निरंतर जीतने के लिए व्यक्ति को हमेशा अपनी कमियो पे ध्यान देना चाहिए । अपने कार्यों की समीक्षा आवश्यक हैं । जो व्यक्ति जीतने के बाद भी अपनी कामिया ढूंढके उन्हे दूर करने का प्रयास करता हैं वो ही हमेशा सफल होता हैं । मंत्री महोदया ने बालको व बालिकाओं से उनका परिचय लिया व साथ ही उन्हे विकास के लिए अग्रसित किया । सफलता पाने के लिए व्यक्ति को अपनी कामिया पहचानना बहुत जरूरी हैं तभी व निरंतर सफलता पाता है । मंत्री महोदया ने बालिकाओं व बालको को पर्स्नालिटी डेव्लपमेंट की आवशकता बताई । और ऐसे मंच भविषय के लिए कारगर सिद्ध होते हैं । मंच से हमेशा जुड़े रहे।
बालको व बालिकाओं ने मंत्री महोदया का ऐसे मंच आभार व्यक्त किया व साथ ही अपने अनुभव मंत्री महोदया को बताए व शिविर वापिस करवाने का निवेदन किया ।
मंत्री महोदया ने बताया की पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाडियो ने व बालिका कौशल विकास शिविर में बालिकाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही अच्छा था। साथ ही वार्ड नं. 32 में निःशुल्क हवाई यात्रा की विजेता रही सोनल ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। साथ ही मंच पर मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, मधु , आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पं.दीनदयाल उपध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर के आयोजन समिति सदस्य श्री आनन्द सिंह राजावत ने बताया कि 8 दिन से लगातार चले 48 क्लासो में सभी बालिकाओ के लिए क्ले आर्ट एवं वेस्ट मेटेरियल का प्रशिक्षण बिल्कुल नया था। यह प्रशिक्षण किसी भी केम्प आदि में बालिकाओ व महिलाओ को नही सिखाया जाता है। उन्होने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, के पद चिन्हो पर चलने वाले इस कौशल को आगे बढाया जाएगा।
इस अवसर पर तरुणा , गौतमराज , संतोष ,आशीष तंवर ,प्रमोद लवास , सुरेन्द्र , नौरतमल ,मधु , विजयलक्ष्मी ,प्रभा गुप्ता , अनिल , अमर सिंह , नन्द किशोर गुप्ता साहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन्हे वितरित किए गए प्रमाण पत्र यशिका , खुशी , शुभी , डोली ,धर्मेन्द्र कंवर , पूजा , नेहा , सुमन , डिंपल , मोनिटा , मनीषा , दीपिका , तरुणा , हेमलता, सुनीता , किरण , हेमा ,तनु ,यामिनी , भावना ,पायल, किरण सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाएं उपस्थित थी। साथ ही प्रवीण , भावन , सचिन , नमन , विकास , हंसमुख , पीयूष , अंकित , सौरभ , जयप्रकाश , शशि ,आकाश ,पुश्पेंद्र ,कपिल ,अनमोल, आशीष, दीपेश , प्रशांत , आयुष , राहुल , सागर , नवीन आदि खिलाड़ी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!