गुरु का महत्व है गुरुत्वाकर्षण के समान

IMG-3258भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की कड़ी में आज का कार्यक्रम आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निरंजन शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु हमें ना केवल शिक्षा देते है अपितु हमारे लिए लक्ष्य का चयन भी गुरु के द्वारा किया जाता है श्री शर्मा ने कहा कि आदिकाल से भारत विश्व गुरु कहलाता रहा है क्योंकि यहां शस्त्र के साथ साथ शास्त्रों का भी ज्ञान पूरे विश्व को मिलता था कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु जी चौधरी ने विद्यार्थियों को गुरु शिष्य के संबंधों को भगवान राम और कृष्ण के प्रसंगों से समझाया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री भूपेंद्र जी उबाना ने कहा कि गुरु ही एक ऐसी शक्ति है जिसने इस पूरे ब्रम्हांड को एक दूसरे से बांध रखा है उन्होंने कहा कि गुरुत्वाकर्षण अर्थात गुरु के द्वारा उत्पन्न आकर्षण जिस से सभी ग्रह एक दूसरे से बंधे रहते हैं यदि यह गुरुत्वाकर्षण नहीं हो तो यह सृष्टि समाप्त हो जाएगी इस एक मात्र वाक्य समझ सकते हैं कि गुरु का समाज में क्या महत्व है प्रकल्प प्रभारी संदीप गोयल ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के महत्व और भारत विकास परिषद के द्वारा की जाने वाली प्रकल्पों के विषय में जानकारी दी अंत में धंयवाद शाखा अध्यक्ष अनुपम गोयल ने ज्ञापित किया कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ करने के पश्चात 5 विद्यार्थियों और शाला प्रधान सहित 3 शिक्षकों का सम्मान किया गया आज के कार्यक्रम भारत विकास परिषद वरिष्ठ के सदस्य पार्षद सुरेश गोयल सहित युवा शाखा के अनुज गर्ग,रौनक सोगानी,विकास पालीवाल,कुंज बिहारी बंसल,देवेंद्र गर्ग,लोकेश बंसल,बंटी कछ्छवा उपस्थित रहे।
प्रकल्प प्रभारी
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!