डिस्काॅम मुख्यालय से दो अधिकारी सेवानिवृत्त

avvnl thumbअजमेर, 31 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पंचशील स्थित काॅरपोरेट कार्यालय के दो अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत हुए। जिन्हें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी ।
सेवानिवृत होने वालों में अधीक्षण अभियंता (आरजीजीवीवाय) श्री पी. एस. सोलंकी तथा सहायक लेखाधिकारी (संस्था एवं रोकड़) श्री रामवतार अग्रवाल हैं। समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को साफा, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह तथा अभिनन्दन पत्रा भेंट किया गया।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, सचिव (प्रशासन) श्री कैलाश चन्द लखारा, मुख्य अभियंता श्री वी.एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अति. मुख्य अभियंता (एमएम) श्री एन. एस. निर्वाण, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—
11 केवी की 616 किलोमीटर एवं 33 केवी की 9 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर, 31 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 केवी की 616 किलोमीटर 631 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि जून माह तक प्रतापगढ़ में 131 किलोमीटर 700 मीटर 11 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 101 किलोमीटर 86 मीटर, नागौर सर्किल में 79 किलोमीटर 603 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 70 किलोमीटर 219 मीटर, सीकर सर्किल में 46 किलोमीटर 535 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 40 किलोमीटर 78 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 30 किलोमीटर 919 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 25 किलोमीटर 694 मीटर, उदयपुर सर्किल में 25 किलोमीटर 10 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 24 किलोमीटर, अजमेर शहर सर्किल में 21 किलोमीटर 225 मीटर तथा चितौड़गढ़ सर्किल में 19 किलोमीटर 860 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
33 केवी की 9 किलोमीटर 500 मीटर लाईन बिछाईः-
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जून माह तक बांसवाड़ा वृत्त में 9 किलोमीटर 500 मीटर 33 केवी की विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!