झूलेलाल के संदेश को पहुँचाने का अवसर झूलेलाल चालिहो महोत्सव

_SNY9590सिन्धु समिति अजमेर व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर की ओर से झूलेलाल चालिहो महोत्सव में 16 जुलाई से प्रारंभ कर शहर के अलग-अलग मंदिरो व कॉलोनियों में सेवा देकर सनातन संस्कारों व इष्टदेव झूलेलाल के बताए मार्ग से युवापीढ़ी को जोड़ने का कार्य हो रहा है। ऐसे आशीर्वचन आश्रम के संत ओम प्रकाश जी ने दीप प्रज्जवलन कर प्रकट किए।
­प्रेम प्रकाष आश्रम देहली गेट में झूलेलाल चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य पर बहिराणा साहिब का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें झूलेलाल के पंजिड़ो, आरती, पल्लव व छेज लगाई गयी। कार्यक्रम में घनश्याम भगत, लता ठारवाणी, ममता तुल्सियाणी व अन्य कलाकारों द्वारा श्री झूलेलाल भगवान की महिमा के भजन कोई अखो तो पाए, कोई पल्लव थो पाए लाल तुहिंजे धर ते……. मुहिंजे अंगण में अच झूलण तो लाए नेण विछाया……… पंजड़ो की प्रस्तुति दी गई। सिन्धु समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेष टेकचंदाणी, जयकिषन लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी,मोहन तुलस्यिाणी, खेमचन्द नारवाणी, प्रकाष जेठरा व सेवादारी बाबा बाली फेरवाणी, घनष्याम दास पारवाणी, आश्रम सेवाधारियों ने आयोलाल झूलेलाल की धुनों पर झूमने लगे। अन्त में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। महोत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर जेटी पर किया जायेगा।
आज झ्ाूलेलाल मन्दिर डिग्गी चौक पर भगत घनष्याम के जन्मदिवस पर सुन्दरकाण्ड का षुभारम्भ निर्मलधाम झ्ाूला मौहल्ला के स्वामी आत्मदास, प्रेम प्रकाष आश्रम देहली गेट के संत ओमप्रकाष् षास्त्री व विषम्भर देव दरबार अजयनगर के सांई अर्जूनराम ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

संत ओमप्रकाश शास्त्री
9261065000

error: Content is protected !!