दिव्यांग बच्चों ने किया सांई मन्दिर दर्षन

Untitledअजमेर, दिनंाक 08 अगस्त 2017 मीनू स्कूल (चाचियावास) व उम्मीद स्कूल (पुष्कर) के दिव्यांग बच्चों नें सांई बाबा मंदिर के दर्षन किये बच्चों का स्वागत महेष कुमार तेजवानी (ट्रस्टी-साई बाबा मंदिर) व टीकमचंद जी टांक समाजसेवी द्वारा किया गया। तेजवानी द्वारा बच्चों को मंदिर भ्रमण करवा कर जानकारी दी। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध भजन गायिका लता तायल व उनके सहयोगी लक्ष्मण जी, त्रिलोक जी, दीपक जी आदि द्वारा भजनों की प्रस्तुत दे कर समा बांध दिया गायिका तायल के भजनों पर दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किया। दर्षक दिव्यांग बच्चों के सामूहिक व एकल नृत्य देखकर भाव विभोर हो गये।

दिव्यांग छात्र राधेष्याम पाराषर द्वारा बेहतरीन ढोलक वादन कर सबका मन मोह लिया इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अतिथियों के रक्षासूत्र बांधकर मंगलकामना की तथा ”की चेन भेंट किये“ प्रधानाध्यापक श्री ईष्वर शर्मा ने बताया की शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का अच्छा सामाजिक विकास होता है व भजन कीर्तन से आध्यात्मिक विकास होकर अच्छे संस्कार विकसित होते है, बच्चों में आपसी सहयोग व सामाजस्य की भावना विकसित होती है, दिव्यांग बच्चों को समाज से जुड़ने का सुअवसर मिलता है।

error: Content is protected !!