नसरपुर झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल चालीहो उत्सव का आयोजन

संतो द्वारा हुआ महाज्योति प्रज्जवलन व पूजन

IMG-20170809-WA0300अजमेर 9 अगस्त – सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से चल रहे झूलेलाल चालीहो उत्सव के अवसर पर प्राचीन नससरपुर झूलेलाल मंदिर, नानक का बेडा माली मौहल्ला पर आज सांय 6 बजे से संतो के करकमलो से पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योति प्रज्जवलन की गई ।
मंदिर सेवाधारी जय मंघनाणी व समिति सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि बाबा बाली फेरवाणी व घनष्यामदास द्वारा पूजा अर्चना की गई । भजनों पर मषहूर कलाकार घनष्याम भग्त व लता ठारवाणी संगीत व शानदार भजनों एंव पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें‘‘आयो चालिहो लाल सांई जो………….. एंव ‘‘तिनखे सागर छा बोडिन्दों जिनखें दूलह तारे…….. एंव श्री झूलेलालजी के पंजणे गाये गये इन भजनों पर उपस्थित दर्शकगण झूमनें लगे । भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी नें झूलेलाल चालिहो की महिमा बताकर सेवा कार्यो को हमारी पहचान बताया । उसके बाद महाआरती 151 दीपकों व्दारा मंदिर के सेवाधारी नानक मंधनानी,जय मंधनानी, सिंधु समिति के नरेन्द्र बसरानी,जयकिशन हिरवानी, महेश टेकचन्दानी, झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर के महासचिव प्रकाश जेठरा, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवानी नें महाआरती की गई । उसके बाद डांडिया व छेज भी लगाई गई । जोत विसर्जन के बाद उत्सव की समाप्ति हुई । उत्सव का समापन 25 अगस्त को अनासागर किनारे जेटी तट पर किया जायेगा।

error: Content is protected !!