रामप्रसाद घाट पर सिपाही कहां है?

Untitledअजमेर 9 अगस्त राजस्थान कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने ज़िलाधीश गौरव गोयल व पुलिस अधीक्षक को अलग अलग पत्र लिख कर उनके द्वारा जो आनासागर रामप्रसाद घाट पर आय दिन हो रही मानवीय दुर्घटनाओ पर रोक लगाने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा यह एक पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई गई थी अब वो पुलिस कर्मी कहा है।ठेकेदार द्वारा यहाँ दुर्घटना रोकने के लिये जो बलिया लगाई गई थी वो अब कहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन के आदेश दो चार दिन में ही हवा हो जाते है क्या प्रशासन तब ही यहाँ वापस पाबन्दी लगाये गा जब वापस से यह किसी की जान जायेगी।अभी बारिश का टाइम है हजारो लोग यहाँ आते है ऐसे में जिला प्रशासन तुरंत इस पर कार्यवाही करें जिस से भविष्य में कोई जन हानि नही हो।आज भी हजारो लोग यहाँ नहा रहे है कोई रोकने वाला नही है।

error: Content is protected !!