*शासन प्रशासन पुलिस संपर्क सूत्र दिग्दर्शिका का हुआ विमोचन*

मंत्री वसुदेव देवनानी, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पी . आर .ओ महेश चंद शर्मा एवं दैनिक भास्कर अजमेर के चीफ रिपोर्टर सुरेश कासलीवाल ने किया विमोचन
———————————–
20751207_1580460765337871_918365037_nअजमेर। राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर ‘शासन-प्रशासन-पुलिस सम्पर्क सूत्र दिग्दर्शिका’ का विमोचन शुक्रवार को राज्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री वसुदेव देवनानी, अजमेर नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पी . आर .ओ महेश चंद शर्मा एवं दैनिक भास्कर अजमेर के चीफ रिपोर्टर सुरेश कासलीवाल के आतिथ्य में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार भवन में किया गया। श्री देवनानी ने दिग्दर्शिका को एक महत्वपूर्ण पुस्तक बताते हुए कहा की पुस्तक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी सहित प्रशासनिक व सभी सरकारी विभागों के महत्वपूर्ण टेलीफ़ोन नंबरों का सामावेश किया गया है । जिसकी उपयोगिता देखते ही बनती है। एवं पुस्तक के संपादक विकास छाबड़ा के सराहनीय प्रयास के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। विमोचन के अवसर पर चेतन प्रजापति, गिरिराज शर्मा, कैलाश रावत, विजय पराशर, अजयमेरु प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विक्रम बेदी, आर डी कुवेरा, एन के जैन, उमेश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे।

*पुस्तक के बारे में**

संपादक व प्रकाशक विकास छाबड़ा ने पुस्तक के बारे में बताया दिग्दर्शिका में विभिन्न उपयोगी व महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल किया गया है। जिसमें राजस्थान एक नजर में के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री, राजस्थान की जनसंख्या, राजस्थान पर्यटन, प्रशासनिक ढांचा, राज्य के संभागवार जिले, ऐतिहासिक अजमेर का संक्षिप्त परिचय, शासन कॉलम के तहत राज्य मंत्रिमंडल, राजस्थान के लोकसभा सदस्य, राजस्थान के राज्यसभा सदस्य, राजस्थान के विधायक, राजस्थान के जिला प्रमुख-उप जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति के प्रधान, अजमेर जिला पंचायत समिति विकास अधिकारी, अजमेर जिले के सरपंच, राजस्थान के निकाय प्रमुख, प्रशासन के तहत राजस्थान के संभागीय आयुक्त, राजस्थान के जिला कलक्टर, अजमेर जिला प्रशासन / महकमे, पुलिस कॉलम के तहत अजमेर जिला पुलिस प्रशासन, राजनीतिज्ञ के तहत अजमेर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, अजमेर जिले के प्रमुख राजनीतिज्ञ, अजमेर जिले के भाजपा पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी तथा राज. सरकार की प्रमुख उपलब्धियां (अजमेर जिला) एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख लोककल्याणकारी योजनाएं प्रकाशित की गई है।

error: Content is protected !!