निगम ने शुरू किया अतिक्रमण हटाने का अभियान

अजमेर। दरगाह बाजार, मुस्लिम मोची मोहल्ला, लंगरखाना गली सहित आस-पास के इलाकों में आवासीय नक्शा स्वीकृत कराने के बावजूद अतिक्रमियों द्वारा कराये गये व्यावसायिक निर्माणों को नगर निगम ने चिन्हित कर नोटिस देने के साथ अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी। सोमवार को नगर निगम सीईओ विनीता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे के पुरोहित, एएसपी लोकेश सोनवाल, डीएसपी विष्णुदेव सामतानी सहित चार थानों से बुलवाये गये पुलिस जाप्ते की मोजूदगी में मुस्लिम मोची मोहल्ला के रहने वाले शफी मोहम्मद, रेहाना, जीनत और कौशर के दो मंजिला मकान तोडऩे की कार्यवाही को जारी रखा। रमेश मोटवानी द्वारा पीर मिट्ठा गली में बिना इजाजत बनवाये गये बेसमेन्ट को नेस्तानाबूत कर दिया। श्रीवास्तव ने बताया कि दरगाह के आस पास के इलाकों में जी-प्लस-वन के आवासीय नक्शों की स्वीकृति दी गयी है, बावजूद इसके लोगों ने छह-छह मंजिल के अवैध अतिक्रमण करवा लिये हैं, जिन्हें चिन्हित कर तोडऩे की कार्यवाही की जा रही।
error: Content is protected !!