कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने दिया ज्ञापन

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने के लिए और बीसीए, बीएससी गृह विज्ञान कोर्स को स्थाई मान्यता व छात्रावास को सरकारी मान्यता दिलाने की मांग को लेकर छात्रा संघ अध्यक्षा सुनीता चौधरी, उपाध्यक्ष ऋतिका सोनी, वन्दना चौधरी, सोनल चौधरी, नीलोफर, पूजा, महिमा और संतोष सहित कई छात्राओं ने अतिरिक्त कलेक्टर मोहम्मद हनीफ  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षा सुनीता चौधरी ने बताया कि सावित्री कॉलेज का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के बाद भी सभी विषयों के व्याख्याता नहीं हैं, जिससे छात्राओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। म्यूजिक ओर चित्रकला जैसे विषयों के व्याख्याता न होने से छात्राओं का भविष्य अंधकार में है।
error: Content is protected !!