सचिन पायलट अजमेर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में

अजमेर। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट अपनी एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आ रहे हैं। पायलट अजमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री पायलट 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत गगवाना पहुंचेंगे और यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे बजे रीको के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के समारोह में भाग लेंगे और डेढ़ बजे पीसांगन पंचायत समिति के लामाना ग्राम पहुंचकर यहां ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पशु मेले का शुभारंभ करेंगे तथा यहां नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लोकार्पण करेंगे तथा नवीन ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ तथा नसीराबाद के विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर भी कार्यक्रम के अतिथि होंगे।
पायलट अपरान्ह 3 बजे नसीराबाद रोड स्थित एक समारोह स्थल पर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अजमेर में रात्रि विश्राम करेंगे और 17 अक्टूबर को प्रात: सवा आठ बजे परासिया किशनगढ़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के समारोह में भाग लेने के पश्चात् जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!