दरगाह के बाहर हुआ तिरंगा मार्च

मदरसों के बच्चों ने लिया भाग

facebook_1502717072866अजमेर,( नवाब हिदायत उल्ला): स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर तिरंगा मार्च हुआ। इस मार्च में मदरसों के बच्चों ने भी तिरंगा झण्डा लेकर भाग लिया। सोमवार को प्रात: 11 बजे दरगाह के मुख्यद्वार पर बड़ी संख्या में मदरसों की पर्दानशीन बालिकाएं और बालक एकत्र हुए। इन सभी के हाथों में तिरंगा झण्डा था जो पूरे जोश और उत्साह के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद, मादरे वतन व भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

मार्च के प्रभारी हाजी महमूद खान ने बताया कि दरगाह में आमतौर पर कौमी एकता का माहौल रहता है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए तिरंगा मार्च व वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे राकेश गोरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरविंद कुमार सेंगवा, उप अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, सचिव डॉ अब्दुल माजिद चिश्ती, इदारा दावातुलहक संस्था के प्रमुख मौलाना अय्यूब कासमी, सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल, नवाब हिदायतउल्ला, दरगाह थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान, पीर नफीस मिया चिश्ती, शब्बीर खान, अब्दुल रज्जाक भाटी,सलमान खान, दिलीप सामतानी, हसीबुर्रहमान चिश्ती, सैयद गौहर चिश्ती, हाजी वसीम, रूस्तम घोसी, नूर आलम, मोहम्मद आजाद, रहमान कुरैशी आदि मौजूद थे। सभी ने यौमे आजादी के मौके पर दरगाह आने वाले जायरीन व दुकानदारों को तिरंगे झंडे वितरित किए। सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने कत्र्तव्यों को ईमानदारी से निर्वाह करने के लिए मदरसों के बच्चों को प्रेरित किया। मदरसे की छात्राओं ने मार्च के दौरान देशभक्ति तराने भी प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!