भामाशाह स्नेह मिलन सम्मान समारोह सम्पन्न

नारायण सेवा संस्थान का बंशी भवन में हुआ समारोह
FB_IMG_1502707716743ब्यावर, 14 अगस्त। शहर के बंशी भवन में गत रविवार देर शाम को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय भामाशाह स्नेह मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. बी. सी. सोडी, देवकी नंदन सिंघल, राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश सिंघल, रावतसेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत, गोविन्द गर्ग, किशन अरोडा, अजीत शर्मा, टिकमसिंह कडीवाल आदि के भामाशाहों एवं आतिथ्यों ने गायत्री व नवकार मंत्रकार के साथ दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह में डेढ़ सौ भामाशाहों का सम्मान किया गया। समारोह में ओमप्रकाश सिंघल ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। संस्थान में प्रति-दिन सौ से अधिक ऑपरेशन होते है, जिसमें मरीज का दोनों समय का भोजन, चाय, नाश्त, एक परिजन का नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की बात कही। संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत भैया तथा निदेशक वंदना अग्रवाल ने संस्था के कार्यों को मानव सेवा के लिए सराहनीय बताया। संस्थान की ओर से साल में दो-दो बार दिव्यांग सामूहिक विवाह का आयोजन करने की बात कही। जिसमें आगामी 2 व 3 दिसम्बर को उदयपुर में 51 जोडों का सामूहिक विवाह करने की बात कही। संस्थान कार्यकर्ताओं ने ब्यावर के भामाशाहों का सहयोग प्रदान करने की अपील की। समारोह में प्रभारी मुकेश शर्मा, विक्रमसिंह, ओमपाल, सुनिल ओस्तवाल, दिलीप, रमेश, भगवान मीणा, ओमप्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा। संचालन विक्रमसिंह ने किया।

error: Content is protected !!