कांग्रेस अब कॉलेजों के छात्रों को जोड़ेगी पार्टी के साथ

अजमेर। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं की तलाश अब कॉलेजों में करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने इस अभियान को छात्र इकाई एनएसयूआई के माध्यम से अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। एनएसयुआई के राष्ट्रीय नेता इस अभियान के तहत देश भर का दौरा कर युवाओं को जोडऩे की इस मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। सोमवार को अजमेर में एनएसयुआई के केन्द्रीय चुनाव आयुक्त पाल आमलिया ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आमलिया के अनुसार उनका शीर्ष नेतृत्व युवाओं को भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार करने की रणनीति पर काम कर रहा है, ताकि आने वाले समय में देश को योग्य और सक्षम नेतृत्व देने में कामयाब हो सकें। आमलिया ने बताया कि एनएसयूआई कॉलेज स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक निष्पक्ष चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर चुकी है। अजमेर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी सोच वाले युवाओं को संगठन के साथ जोडऩे के इस अभियान का लाभ उठायें क्योंकि संगठन में आगे आने और देश सेवा करने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।
error: Content is protected !!