क्षार सूत्रा चिकित्सा शिविर के दौरान 48 रोगियों का हुआ ऑपरेशन

beawar-samacharब्यावर, 17 अगस्त। चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में लायंस क्लब ब्यावर सिटी एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर द्वारा अर्श, भगन्दर क्षार सूत्रा चिकित्सा हेतु 91 रोगियों का पंजीकरण किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. रमाशंकर पंचौरी ने बताया कि 48 रोगियों का ऑपरेशन किया गया। लायंस क्लब ब्यावर सिटी के लॉयन प्रकाश कोठारी, चन्दन बंसल सचिव, राजेन्द्र गर्ग, सुनील जैथल्या, खुशाल खत्रा, प्रकाश रांका, हरीश मुन्दड़ा, अमित मुराका, महावीर जंवर, जगदीश रायपुरिया, माहेश्वरी, सोनीवाल, शलेष, मोहित , विजय चंद छेलानी, गोगराज बछराज व ललित कुमार रोगियों को बैठने हेतु दो बैंच एवं जुगल किशोर , अनिल कुमार व सुनील कुमार सिंघल द्वारा दो गीजर चिकित्साल को दिये गए।
साथ ही 18 अगस्त को भी रोगियों का पंजीकरण का कार्य जारी रहेगा व इसी दिन चिकित्सालय में शल्य चिकित्सा टीम द्वारा ऑपरेशन किये जाएगें। शिविर में अधिक से अधिक अर्श (मस्सा) भगन्दर (नासूर) रोगियों को शिविर में लाभ लेने की अपील की है तथा शिविर में भर्ती रोगियों को लायंस क्लब ब्यावर सिटी द्वारा निशुल्क पथ्य एवं औषधियां उपलब्ध कराई जाएगी। –00–
तेजा मेले में अस्थाई दुकानों हेतु आवेदन
ब्यावर, 17 अगस्त । नगर परिषद ब्यावर द्वारा श्री वीर तेजाजी मेला 30 अगस्त से 2 सितम्बर 2017 तक सुभाष में आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला ने बताया कि तेजा मेले में लगने वाली अस्थाई दुकाने जिनमें कॉर्नर की दुकानों की नीलामी एवं शेष दुकानों का आवंटन लॉटरी द्वारा 29 अगस्त को नगर परिषद भवन में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति दुकानों के लिए 28 अगस्त तक परिषद में उपस्थित होकर आवेदन पत्रा प्राप्त कर मय पहचान पत्रा व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 250/-रूपये जमा करवाकर अस्थाई दुकान हेतु आवेदन कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए राजस्व शाखा में भगवानदास नागोरा कनिष्ठ लिपिक से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है। –00–

error: Content is protected !!