श्रीमती भदेल ने किया पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास

zazअजमेर, 24 अगस्त । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरुवार को वार्ड नं. 30 जोन्सगंज, इन्द्रापुरी गढी मालियान, शिव काॅलोनी में लगभग 26 लाख की लागत से पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि जोन्सगंज, गढी मालियान, इन्द्रापुरी, शिव काॅलोनी में 26 लाख रुपये की लागत से डाली जा रही 4 इंची व 6 इचंी पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। चारो क्षेत्रो में पूर्व में डाली गई पाइपलाइन पुरानी होने के कारण बढ़े हुए परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं थी। साथ ही पाइपलाइन के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 6 इंची डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होने की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होगी। इस पाइपलाइन इन्द्रापुरी, जोन्सगंज, शिव काॅलोनी, गढी मालियान में निवास करने वाले परिवारों को फायदा होगा। साथ ही वार्ड 30 के पार्षद श्रीमती नीतू मिश्रा मंत्र भदेल को आभार पत्र दिया व युवा मोर्चा की नवनियुक्ति पदाधिकारी का स्वागत किया गया व विद्यार्थी परिषद लाॅ काॅलेज के उम्मीदवारो का भी स्वागत किया गया।
इसके पश्चात् मंत्री भदेल ने 30 लाख रुपये की लागत से बने विज्ञान नगर स्थित सेठी काॅलोनी में मुक्तिधाम का लोकापर्ण किया। मंत्री भदेल ने बताया कि यह मुक्तिधाम पूर्व में बहुत ही जीर्णक्षीण अवस्था में था लेकिन आज इस मुक्तिधाम में बरमदा, दो टीनशेड, महिलाओ के लिए स्नानघर व मुक्तिधाम की चारो तरफ की बाउण्ड्रीवाॅल के साथ रंगरोगन होने से यह बहुत ही सुन्दर बन गया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, मोहन राजोरिया, घीसूलाल गढवाल, उर्मिला गढवाल, नीतू मिश्रा, रेखा शर्मा, पिंकी गुर्जर, मोहन लालवानी, रंजन शर्मा, हरजीत सिंह मनकू, ओमप्रकाश गोठवाल, पांचू जी चैहान, कृष्ण मुरारी जी मिश्रा, इन्द्रदत्त मिश्रा, मंजू शर्मा, रिना पुष्पा जी, आशा चैधरी, लक्ष्मी रतनी देवी, नरेश पंजाबी, प्रकाश मीणा, मुकुल मीणा, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!