अजमेर के लिए 1183 करोड़ 48 लाख की योजना का भूमि पूजन करेंगे मोदी

उदयपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम
लाईव वेबकास्ट देखा जाएगा सूचना केन्द्र में भी

modiअजमेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मंगलवार 29 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से उदयपुर के खेल गांव में अजमेर जिले से जुड़ी लगभग एक हजार 183 करोड़ 48 लाख की विकास परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट सूचना केन्द्र स्थित आॅडिटोरियम में भी देखा जा सकेगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्राी श्री मोदी के द्वारा किशनगढ़ नसीराबाद मसूदा हाईवे पर किशनगढ़ गुलाबपुरा की 90 किलोमीटर लम्बी सड़क को 6 लेन करने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया जाएगा। इस कार्य के लिए एक हजार 183 करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

सूचना केन्द में होगा प्रधानमंत्राी के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट
अजमेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट सूचना केन्द्र अजमेर के सभागार में किया जाएगा। अजमेर के साथ-साथ राज्य के 13 जिलों में भी लाईव वेबकास्ट किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सूचना केन्द्र में दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम का वेबकास्ट होगा। यहां आमजन प्रधानमंत्राी श्री मोदी का कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे।

13 जिलों म­ होगा प्रधानमंत्राी की उदयपुर यात्रा का सीधा प्रसारण
जयपुर/अजमेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त को उदयपुर यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों का वेबकास्टिंग के जरिए उदयपुर सहित 13 जिलों म­ सीधा प्रसारण होगा, जिसे बड़ी संख्या म­ लोग डिजिटल स्क्रीन पर देख सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा किए जा रहे इस सीधे प्रसारण को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 13 जिलों म­ अधीक्षण अभियंताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्राी इस यात्रा के दौरान उदयपुर के खेल ग्राम म­ कुल 15 हजार एक सौ करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण सभा स्थल से ही कर­गे। उनका प्रताप स्मारक का अवलोकन करने का कार्यक्रम भी निर्धारित है। राज्य सरकार की अभिनव पहल के तहत प्रधानमंत्राी के कार्यक्रमों का 13 जिलों यथा- कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, जालोर, अजमेर, सीकर, चूरू, झालावाड़, बीकानेर और उदयपुर जिलों म­ सीधा प्रसारण किया जाएगा।
प्रधानमंत्राी के कार्यक्रम वेबकास्टिंग के जरिए कोटा म­ ह®गिंग ब्रिज,, बाड़मेर म­ टाउन हाॅल सभागार, जैसलमेर जिले म­ आरटीडीसी होटल, पोकरण-जंक्शन पाॅइन्ट एनएच-15 तथा एनएच-114 टर्मिनेशन पाॅइन्ट पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जोधपुर म­ यह सीधा प्रसारण उम्मेद स्टेडियम, नागौर म­ नगर पालिका डेगाना के सामने, अलवर जिले म­ नारायणी देवी काॅलेज, बहरोड़ सिटी, जालौर म­ विरम मंच नगर परिषद परिसर पर सीधा प्रसारण होगा। अजमेर म­ सूचना केन्द्र सभागार पर प्रधानमंत्राी के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इसी प्रकार सीकर म­ मुख्य बस स्टेण्ड गनेरी, चूरू म­ इंद्रमणि पार्क, झालावाड़ म­ मिनी सचिवालय सभागार, बीकानेर जिले म­ नोखा के बाबा छोटूनाथ सत्संग भवन में उदयपुर के खेल गांव चित्राकूट से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

error: Content is protected !!