सामाजिक बुराइयों से दूर कराने हेतु सामूहिक रुप से संकल्प

30augsammanअजमेर 30 अगस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 9 अगस्त से 30 अगस्त के तहत देशभर में चल रहे अगस्त क्रांति के तहत संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण के कर्यक्रम मे आज केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने स्थानीय राजा कोठी स्कूल गुलाब बाड़ी में देश को कुरीतियों ओर सामाजिक बुराइयों से दूर कराने हेतु सामूहिक रुप से संकल्प दिलाया आज दोपहर 1 बजे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का सर्किट हाउस अजमेर पहुंचने पर शहर भाजपा द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस दौरान केंद्रीय खाद्य एव आपूर्ति राज्यमंत्री सी आर चौधरी, जलदाय मंत्री श्री सुरेंद्र गोयल, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव,पूर्व राजस्थान सरकार श्रीकिशन सोनगरा, सहित पार्टी के अग्रिम संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया
संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण के तहत आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्रीगण राव इंद्रजीत सिंह तथा सी आर चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राजा कोठी स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा इस अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सकारात्मक रूप से सही दिशा में आगे बढ़ रहा है राव ने कहा कि भारत प्रारंभ से ही समृद्धशाली तथा स्वाभिमानी राष्ट्र रहा है यहां के लोगों को देख कर ही गौरी गजनबी मुगलों तथा अंग्रेजों ने यहां की धनसंपदा को बार-बार लूटने की कोशिश की राहुल ने कहा कि जो लोग आजादी के पश्चात पैदा हुए हैं उनको भारत के वास्तविक तस्वीर को पहचानना चाहिए भ्रष्टाचार ,आतंकवाद, गरीबी क्षेत्रवाद ,सम्प्रदायवाद,गंदगी जैसी बुराइयों को समूल नष्ट कर प्रधानमंत्री मोदी जी के 2022 के नव भारत निर्माण की संकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलाया
केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने संकल्प से सिद्धि नव भारत निर्माण कार्यक्रम को गरिमापूर्ण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार अनेकों क्रिएटिव कार्य कर रही है मेक इन इंडिया,समृद्धि सक्षम भारत का निर्माण कर समृद्धि के आह्वान पर सबकी सहभागिता से ही देश स्वाभिमान व आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ेगा
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि 9 अगस्त से प्रारंभ तथा 30 अगस्त तक चलने वाले संकल्प से सिद्धि के कार्यक्रमों में अजमेर में प्रभावी जन सहभागिता व सफल कार्यक्रम हुए हैं देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग में 1857 से लेकर अब तक आजादी के नायकों की भूमिका से संबंधित अनेकों पाठ पाठ्यक्रम में जोड़कर युवा वर्ग को सही तथ्यों से अवगत कराने का प्रयास किया है
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि संकल्प सिद्धि के कार्यक्रमों से समाज का प्रत्येक वर्ष पूरे उत्साह के साथ जुड़ा है महिलाओं की विशेष भागीदारी व आत्मनिर्भरता से राज्य व केंद्र सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को नीचे तक पहुंचाया जा रहा है
प्रारंभ में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1857 की क्रांति के नायक हरियाणा के राजा राव तुलाराम के वंशज तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राव वीरेंद्र सिंह के पुत्र राव इंद्रजीत सिंह आज के अजमेर संकल्प सिद्धि के कार्यक्रम में पधारने से कार्यक्रम की गरिमा और बड़ी है 1857 के स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम ने अपने हजारों की सेना के साथ देश के विभिन्न भागों में अफगानिस्तान तक जाकर ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेजों को खदेड़ कर भारत के राजघरानों को एकजुट करने का प्रयास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर संकल्प सिद्धि के कार्यक्रम भी पूरे देश को एकजुट करते हुए 2022 के लक्ष्यों के अनुरूप भारत की दिशा तय करने वाले हैं यादव ने 9 अगस्त से 30 अगस्त तक हुए संकल्प सिद्धि के सभी कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण रखा
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान विभाग के जिला प्रमुख चंद्रेश सांखला ने बताया कि स्वच्छता अभियान से शहर के सभी वार्डों को जोड़ा गया है इस अवसर पर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कराने तथा स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पार्षद भवानी सिंह जयदिया,नीतू मिश्रा,ज्ञान सारस्वत,अनीश मोयल,महेंद्र जैन मित्तल,संतोष मौर्य,यूनाइटेड अजमेर की कीर्ति शर्मा पाठक,ग्रीन आर्मी अजमेर,अपना संस्थान,शहीद सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों का मुख्य अतिथि राव इंद्रजीत सिंह तथा सी आर चौधरी ने माल्यार्पण व शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल ने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम से पूर्व जिले के सांसद किसान आयोग अध्यक्ष सांवरलाल जाट,राज्य खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष शंभूदयाल बड़गुर्जर,विधायक कीर्ति कुमारी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी,रमेश सोनी,मंडलअध्यक्ष बलराज कच्छावा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवलप्रकाश किशनानी, जिला मंत्री राजेश घाटे, मोहन राजोरिया, रविंद्र जसोरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफीक खान, एसटी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मीणा,किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष मारोठिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज डिडवानिया,मयंक यादव, मीडिया विभाग के अनीश मोयल,रचित कच्छावा महावीर सिंह राठौड़,जगदीश यादव, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा,देवेन्द्र सिंह शेखावत, उमेश शर्मा, रविन्द्र चौहान,अमन झवर, हीरालाल झिंगर,सहित मंडल में जिले के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे
समारोह के पश्चात केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, तथा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव मंडल अध्यक्ष बलराज कच्छावा,मीडिया सहप्रमुख रचित कच्छावा के साथ अजमेर के स्वतंत्रता सेनानी 91 वर्षीय शोभाराम गहरवार के जादूगर स्थित निवास पर गए जहां उन्होंने श्री गहरवार को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया श्री गहरवार के निवास स्थान पर चाय पान के समय उनकी समस्या जानकर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया उन्होंने आजादी के 70 वर्ष पश्चात भी आजादी के लिए लड़ने वाले सेनानियों के 65 वर्षों के कांग्रेस शासन में हुए अनदेखी पर दुख प्रकट करते हुए कहा के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता सेनानियों के मूलभूत आवश्यकता पर जोर दिया है तथा सरकार इस दिशा में ओर सकारात्मक कार्य करेगी
सर्किट हाउस अजमेर पहुंचने पर राव इंद्रजीत सिंह का श्री अखिल भारतीय यादव अहीर मंदिर में धर्मशाला समिति पुष्कर के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष जगमाल सिंह यादव अशोक यादव के नेतृत्व में जिले भर से आए यादव समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया

error: Content is protected !!