आदर्श मण्डल की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Lij mukti ka letter dete hueअजमेर 9 सितम्बर 2017। भारतीय जनता पार्टी आदर्श मण्डल की कार्यसमिति की बैठक आज नसीराबाद रोड जांगिड धर्मशाला में सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रथम सत्र व उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविंद जी यादव, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किश्नानी उपमहापौर सम्पत सांखला, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा,जिला उपाध्यक्ष घीसूलाल गढवाल, तिलक सिंह रावत, विस्तारक विमला दादूपंथी व मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा उपस्थित थे।
शहर जिलाध्यक्ष अरविंद जी यादव ने पार्टी के सविधान पर प्रकाश डाला व पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवनी पर अपने विचार रखे व भारतीय जनता पार्टी का जन्म कब हुआ इसके बारी में जानकारी दी गई। इसके पश्चात् अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा ने बूथ विस्तारक, बूथ अध्यक्ष महिला मोर्चा से बूथो की जानकारी ली व आने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण रुप लग जाने के लिए कहां गया।
मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 17 सितम्बर 2017 को अल्पकालीन विस्ताकरो द्वारा बूथ सम्पर्क कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रारंभ करने का आहवान किया। 11 सितम्बर 2017 को स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गये भाषण की 125 वीं वर्षगाठ पर प्रधानमंत्री महोदय द्वारा संदेश दिया जायेगा जिसक लाईव कार्यक्रम नसीराबाद रोड स्थित टोरेंटो गार्डन में शाम 5 बजे से रखा गया है।
श्री सोहन शर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के जन्म दिवस पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे (1) स्वच्छता अभियान (2) मेडिकल केम्प (3) वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी आदर्श मण्डल के छः पाषर्दो को सौपी गई जिसमें श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्रीमती उर्मिला गढवाल, श्रीमती नीतू मिश्रा, श्रीमती पिंकी गुर्जर, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री सोहन शर्मा आदि रहेगे। मेडिकल केम्प की जिम्मेदारी श्री हितेश ढाबरिया, श्रीमती प्रभा शर्मा को सौपी गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् एक बूथ पर पांच वृक्षारोपण करने हेतु श्री घीसूलाल जी गढवाल, श्री सोहन सिंह रावत को जिम्मेदारी सौपी गई।
मण्डल अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को जो कि इस माह 24 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘‘ मन की बात‘‘ का लाईव प्रसारण सुनने हेतु सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर आदि पर सुनने के लिए आहवान किया गया। श्री सोहन शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर को पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समापन समारोह के तहत् बूथ अध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य, मण्डल कार्यकारणी से आहवान किया गया कि इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक बनाए।
मण्डल अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि आगामी 28 सितम्बर को भगत सिंह जयंती से 4 नवम्बर गुरुनानक जयंती तक कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हर बूथ पर किया जायेगा जिसकी हर बूथ की टीम का गठन कर सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता आयोजन के प्रभारी श्री दलजीत सिंह, श्री अरुण शर्मा, श्री रोमेश मिश्रा व समस्त आदर्श मण्डल युवा मोर्चा रहेगी। अंत में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा द्वारा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव जी को भाजपा कार्यालय हेतु जो जमीन आंवटित की गई उस भूमि का लीज मुक्ति (डिमांड नोट) पत्र की प्रति दी गई।
कार्यसमिति के सदस्य श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने माननीय प्रधानमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। इसके पश्चात् सभी ने भाजपा आई टी सेल प्रभारी स्व0 श्री शरद जी गोयल की पूण्यतिथि पर दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्वांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अरंविद यादव, शिवशंकर हेडा, कंवल प्रकाश किशनानी, सम्पत सांखला, विमला दादूपंथी, घीसूलाल गढवाल, तिलक रावत, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, श्रीमती प्रभा शर्मा, पूर्व पार्षद दलजीत ग्रेवाल श्यामबाबू वर्मा, हितेश ढाबरिया,ओम नारायण पालडिया आनन्द चैधरी, सोहन सिंह रावत, अरुण शर्मा,सुरेन्द्र वर्णवाल, महावीर जी भडाणा, रंजन शर्मा, ओमप्रकाश् गोठवाल, अशोक शर्मा, मोईन खान, प्रकाश नोग्यिा, दीपक शर्मा, संजय जूनी, मनीष टण्डन, गौरव उपाध्याय, गौतमराज, अनिल सूर्यवंशी, बलवीर, पृथ्वीराज भाटी, श्रीमती मधुलता रावत, मधु शर्मा, गायत्री सोनी, विजयलक्ष्मी सहित आदर्श मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री हितेश ढाबरिया
महामंत्री आदर्श मण्‍डल
9462555566

error: Content is protected !!