सराधना रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों से भरी जीप टकराई?

रात लगभग 12 बजे अजमेर का रेल प्रशासन उस समय सकते में आ गया, जब अचानक उसे इस बात की सूचना मिली की सराधना रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों से भरी एक जीप फाटक से टकरा गयी है और इस हादसे में छह यात्री जख्मी हो गए, वहीं कुछ अन्य यात्री अभी भी जीप में ही फंसे हुए हंै। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अजमेर से एक मेडिकल रिलीफ  ट्रेन रवाना की गई, यह अलग बात है की मौके पर पहुंचने पर इस बात का खुलासा हुआ की यह एक मोक ड्रिल है, जिस के माध्यम से रेलवे अपनी क्षमताओं को परख रहा था। ड्रिल के दौरान रेल प्रशासन ने सम्बन्धित विभागों की तत्परता के साथ ही उपकरणों की स्थिति और उपयोगिता की जांच की। रेलवे के वरिष्ट संरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार गुलानी ने मौक ड्रिल के बाद इस बात पर संतोष जाहिर किया की यात्री सुरक्षा के मापदंडों पर यह कवायद खरी उतरी है।
error: Content is protected !!