गहलोत एवं शर्मा का पुतला फूका

सरवाड़। धार्मिक ग्रन्थ को अपमानित करने वाले आरोपियों को राजनैतिक सरंक्षण देने एवं प्रशासन पर प्रकरण में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,एवं क्षेत्र के विधायक राज्य के मुख्य सचेतक रघुनन्दन शर्मा का पुतला जलाया।यहां दरगाह क्षेत्र में गोपाल वाटिका के सामने हुए विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने अशोक गहलोत,ओर मुख्य सचेतक रघुनन्दन शर्मा के पुतले का जुलूस निकाला।जुलूस पुराने तहसील कार्यालय के पीछे होते हुए मोमीन मोहल्ला व ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह के आस-आस पास होता हुआ यहां मेला चौक पहुंचा। जुलूस में मुस्लिम युवक अशोक गहलोत व रघुशर्मा मुर्दाबाद, कांग्रेस का रावण रघुशर्मा एवं राजस्थान का मोदी गहलोत हाय हाय के नारे लिखी हुई तख्तिया एवं नारे लगाते हुए चल रहे थे। मेला चौक में जुलूस समाप्ति पर विरोधी युवाओं ने अशोक गहलोत व क्षेत्र के करणधार मुख्य सचेतक रघुशर्मा के पुतले का आग के हवाले कर दिया। मुस्लिम युवाओं का कहना था कि कस्बे में एक वर्ष पूर्व धार्मिक ग्रन्थ कुरआन शरीफ को अपमानित किया लेकिन राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपियों को पकडऩे के लिए कोई सार्थक प्रयास नही किए।जिससे मुस्लिम समुदाय में सरकार ओर प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। युवाओं ने चेतावनी दी की समय रहते सरकार ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया तो उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों से हाथ धोना पड़ेगा।इस दौरान सद्धीक हलसोरी, युसुफ राठौड़, लतीफ गुराक, रफीक नेब, अयूब गोड़, जावेद गौरी, रफीक अंसारी, इस्लाम, उमर मंसूरी, निसार, ईदफान, नफीस इकबाल, फिरोज नेब, अब्दुल सलाम सहित बडी़ संख्या में युवा मौजुद थे।

हज यात्रियों को दी विदाई
सरवाड़ स्थानीय मुस्लिम समुदाय की ओर से शुक्रवार को मक्का मदीना के लिए रवाना हुए हज यात्रियों का भव्य जुलूस निकालकर उन्हें विदाई दी गई।स्थानीय कोकडाऩ मोहल्ला निवासी फकीर मोहम्मद हरसौरी व जंन्नत बैगम,एवंअब्दुल कयूम आसाम व उनकी पत्नी जंन्नत बैगम आदि शुक्रवार दोपहर बाद यहां ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह मजार शरीफ पर अकीदंत के फूल व चादर पेश की।बाद में मुस्लिम समुदाय की ओर से उन्हें जुलूस के रुप में विदाई दी गई।बैंड बाजों के साथ दरगाह से रवाना होकर होकर जुलूस आचार्य मोहल्ला,मोमीन मोहल्ला,दावलमीर मन्दिर दुधेडिय़ा बाजार,सदरबाजार,सब्जी मंडी होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। जुलूस के दौरान रास्तें में मुस्लिम समुदाय के अलावा हिन्दू मित्रों ने भी हज पर जाने वाले यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जुलूस के दौरान बडी़ संख्या में मुस्लिम समुदाय के नर -नारी साथ थे।

-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!