16 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बंद

beawar-samacharब्यावर, 15 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन गोविन्दपुरा से जारी 11 केवी हाउसिंग बोर्ड(साकेतनगर)फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से शनिवार को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार गायत्रा नगर लिंक रोड़, मंगल मिश्री कॉटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड, शनि महाराज का मंदिर, चौधरी कॉलोनी, सैक्टर नं. 1व 3, कटारिया कॉलोनी, चार भुजा कॉलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टॉवर, विध्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानंद कॉलोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रभावित रहेगी।–00–
नगर परिषद द्वारा वार्ड 4 व 7 में फोगिंग कार्य
16 से 18 सितम्बर तक
ब्यावर, 15 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 7 सितम्बर से 25 सितम्बर 2017 तक होने वाले फोगिंग कार्यक्रम में तकनीकी समस्या के कारण फोगिंग कार्य योजना को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
इसी क्रम में 16 से 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 4 से 7 में आने वाले क्षेत्रा में रेल्वे स्टेशन माल गोदाम मार्ग, चम्पानगर, एन्थोनी नगर, ब्यावर क्लब, लेबर कॉलोनी, सांसी कंजर बस्ती, रल्वे लेबर कॉलोनी, कच्छावा कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, रेल्वे फाटक बाहर, एडवर्ड मील, राठी गार्डन, नाथू का बाड़िया, श्याम कॉलोनी, गहलोत कॉलोनी, किशनगंज, चांग चितार रोड़, महावीरगंज, श्यामजी कृष्णा वर्मा मार्ग, सेन्दड़ा मार्ग, सिटी सिनेमा आदि।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत
चिकित्सा एवं परार्मश शिविर का आयोजन
ब्यावर, 15 सितम्बर। ब्यावर शहर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा एवं परार्मश शिविर का आयोजन किया जाएगा।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. सीएल परिहार के अनुसार अमृतकौर चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
द्वारा 16 सितम्बर को गढ़ीथोरियान हाउसिंग बोर्ड में मकान नं. 445 महाराजा स्कूल के पास, 20 सितम्बर को इन्द्रा नगर मसूदा रोड़, 27 सितम्बर को नृसिंह स्कूल परिसर में यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किये जाएंगे।
इस शिविर के दौरान सामान्य बीमारियों की जांच, उपचार, निशुल्क औषधियॉ वितरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, परिवार कल्याण साधनों का वितरण व परार्मश, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को
ब्यावर 15 सितम्बर। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड सभागार कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को सायं 4.30 बजे आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागीय अधिकारीगण प्रगति रिपोर्ट सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।–00–
शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित
ब्यावर, 15 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन गोविन्दपुरा जीएसएस से जारी 11 के.वी. जालिया फीडर का आवश्यक रखरखाव होने के कारण 16 सितम्बर को प्रात : 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में जालिया प्रथम, शिवनाथपुरा, खेजडला, पतलातों का बाड़िया, बाड़िया जग्गा, बाड़िया श्यामा, रामसर एवं बलाईन आदि में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। -0-

error: Content is protected !!