मृतक के वारीसान की तलाश जारी

IMG-20170915-WA0058-1दरगाह थाना
आज दिनांक 15.09.2017 को प्रार्थी श्री रईस अहमद पुत्र श्री बाबू असरार अहमद जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी ढाई दिन का झोपडा चोक हथाई अन्दरकोट थाना दरगाह अजमेर ने उपस्थित थाना होकर पेष की कि मै रईस अहमद पुत्र श्री बाबू असरार अहमद जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी ढाई दिन का झोपडा चोक हथाई अन्दरकोट अजमेर का रहने वाला हुॅ मेरी मीठे नीम की दरगाह के उपर तारागढ कच्चा रास्ता पर चाय-ठण्डे की दुकान है। मेरी उक्त दुकान पर मोसीम उम्र 20 साल निवासी गुजरात का रहने वाला काम करता था और दुकान पर ही सोता था। आज दिनांक 15.09.2017 को सुबह समय करीब 7.30 एएम पर मेरी दुकान पर पहुंचा तो मोसीम सोता हुआ मिला जिसको मेने हिलाया डुलाया तो वह मृत्त अवस्था मे था जिसकी सूचना मेने उसी समय पुलिस को दी व त्रिपोलिया गेट चोकी से आई पुलिस की मदद से मोसीम की लाश को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जिसको मृत्त घोषित कर दिया जिसकी लाश चीरघर मे रखवाई गयी है। उक्‍त रिपोर्ट पर मर्ग नं 14/17 धारा174 सीआरपीसी मे दर्ज होकर मृतक के वारीसान की तलाश जारी है। मृतक का नाम मोसीन उम्र 20 साल गुजरात का रहने वाला है जिसका रंग सावला, कद करीब 5 फिट 5 इन्च, निले रंग की शर्ट व मटमेली रंग की पेन्ट पहन रखी है। अतः- मृतक मोसीन की फोटो अखबार मे प्रकाशीत कर परिजनो की तलाश करावे।

error: Content is protected !!