श्री पद्मावती माता मंदिर रजत जयन्ती महोत्सव

नौ दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 21 से
IMG-20170916-WA0005मदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री कली कुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्र नाम विधान महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व शांति महायज्ञ के साथ ही विभिन्न मांगलिक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजक भागचंद जैन व योगेश कुमार जैन के अनुसार मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती मार्बल प्रा.लि. स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में 21 सितम्बर को प्रात: 6 बजे रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी से श्रीजी की भव्य रथयात्रा एवं घटयात्रा का श्री पद्मावती मार्बल के प्रांगण हेतु प्रस्थान होगा। प्रात: 7 बजे ध्वाजारोहण, मण्डप उद्घाटन, मण्डप शुद्धिकरण, सरलीकरण, मण्डल प्रतिष्ठा, देवांगमविधि पूर्वक श्रीजी को मण्डप में विराजमान, दोपहर 12.30 बजे श्री श्री 1008 श्री कलिकुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्रनाम विधान व महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व शांतिमहायज्ञ का प्रारंभ होगा। सायं 6.30 बजे श्री दि. जैन वीर संगीत मण्डल द्वारा महाआरती होगी एवं सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 22 से 29 सितम्बर तक दैनिक कार्यक्रम में प्रात: 6.30 बजे पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा एवं नित्यनियम पूजा, दोपहर 12.30 विधान पूजा, सांय 6.30 बजे महाआरती होगी एवं सांय 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आयोजक भागचंद जैन व योगेश कुमार जैन के अनुसार सायं 7 बजे होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 21 सितम्बर गुरूवार को ‘एक शाम माँ पद्मावती के नामÓ कार्यक्रम होगा। जिसमें मशहूर गायक राजीव विजयवर्गीय एवं हर्षा सक्सेना एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। 22 सितम्बर शुक्रवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें अनामिका जैन ‘अम्बरÓ, सौरभ सुमन, बलवंत बल्लू, अब्दुल गफ्फार, अर्जुन अल्हड़ काव्य पाठ करेंगे। 23 सितम्बर, शनिवार को ‘कमठ का उपसर्गÓ पर भव्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साधना माधावत (इंदौर) एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। 24 सितम्बर रविवार को गुजराती कलाकारों द्वारा गरबा रास का आयोजन होगा। 25 सितम्बर सोमवार को मुम्बई के कलाकारों द्वारा लाफ्टर-जादूगर शो का आयोजन होगा। 26 सितम्बर मंगलवार को रूपेश जैन एण्ड पार्टी टीकमगढ़ के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 27 सितम्बर बुधवार को स्थानीय बालक बालिका, महिला पुरूषों द्वारा गरबा एवं डांडिया प्रतियोगिता होगी। 28 सितम्बर गुरूवार को संगीता माहेश्वरी एवं पार्टी द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा एवं 29 सितम्बर शुक्रवार को अनमोल पार्टी द्वारा गुजराती गरबा राज का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा के अनुसार 30 सितम्बर समापन सत्र के तहत प्रात: 11.30 बजे वात्सल्य भोज एवं दोपहर 12.30 बजे श्रीजी की भव्य रथ यात्रा का श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी हेतु प्रस्थान होगा। श्री जैन ने बताया कि बाहर से आने वाले एवं विधान में बैठने वाले सभी धर्मप्रेमियों के लिए आवास तथा भोजन की पूर्ण व्यवस्था है। स्थानीय लोगों के लिए श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी रूपनगढ़ रोड व जैन भवन सिटी रोड से वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही विधान में बैठने वाले श्रावक श्राविकाओं के लिए धोती दुप्पटे एवं साड़ी की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंचायत के राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, राजेन्द्र बैद, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, जयकुमार बैद, कमल बैद, कैलाश पाटनी, सुशील काला, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, प्रकाश मित्तल, सुभाष बैद, पारस गंगवाल एवं महिला मण्डल में निर्मला पाटनी व अनिता बाकलीवाल विशेष भागीदारी निभा रहे है।

– विकास छाबड़ा
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!