अजमेर। श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ पर शनिवार को चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में नवरात्र छठ मेला महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष आर एन मीणा ने बाबा से आशीर्वाद लिया। बाबा ने मंदिर में आये सभी भक्तों को चमत्कारिक चिमटी भभूत का वितरण किया।