गालरिया ने ली पुष्कर मेला बैठक

पुष्कर। पुष्कर सरोवर ट्यूरिस्ट बगंलो में जिला कलेक्टर वैभव गालरिया की सदारत मे पुष्कर मेले की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कलेक्टर ने धार्मिक नगरी की बदहाल सड़कों पर नाराजगी जताई और मेले के पूर्व इन्हें ठीक करने के निर्देश दिये। साथ ही यूआईटी के चल रहे कामों में लेटलतीफी के लिये एक्सईएन वी के शर्मा को भी आड़े हाथों लिया। इस बार पुष्कर  मेले में फूड फेस्टिवल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। फेस्टिवल में राजस्थान की प्रसिद्ध खाद्य सामग्रियों की स्टॉल्स लगाई जायेगी। पिछले दो सालों से विवादों में रहे हॉट बैलून शो को जिला प्रशासन आयोजित करने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन इस बार कदम फूंक फूंक कर रखे जा रहे हंै। इसके तहत राज्य सरकार कोई राशि उपलब्ध नहीं करायेगी। कम्पनी चाहे तो पैसे देकर इस शो का आयोजन कर सकती है। बैठक में उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री, पालिका अध्यक्ष मंजू कोडिया सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
error: Content is protected !!