सहकारी बैंक समिति देवगांव में डकैती के मुल्जिमानों का पर्दापाश

apradh samacharपुलिस थाना भिनाय में राधाकृष्ण व्यवस्थापक निवासी लक्ष्मीनाथ ग्राम सहकारी समिति देवगांव में मुकदमा दर्ज कराया की दिनांक 22/23.03.2014 को रात्रि करीबन 1.00-1.30 को अज्ञात चोर समिति बाउन्ड्री में घूसकर चौकीदार के हाथ पैर व मुंह बांधकरी समिति गोदाम के पीछे लेड्रिग बाथरूम की ओर डालकर समिति के चेनल गेट व अध्यक्ष कार्यालय का ताला तोडकर कार्यालय व समिति गोदाम की बीच की दीवार में फिंटिग तिजोरी को चारो तरफ से खोदकर नीचे छेदकर तिजोरी में रखे करीबन एक लाख अस्सी हजार रूपये अज्ञात चोर चुराकर ले गये। आदि पर प्रकरण संख्या 162/2014 दर्ज कर तफ्तीस शुरू की गयी दौराने अनुसंधान माल मुल्जिमान का कोई पता नही चलने पर मुकदमा हाजा में नतीजा एफ आर अदम पता मुल्जिमान में अन्य प्रकरण के साथ तलाश जारी रखने की शर्त पर पेश न्यायालय किया इस कारण मुकदमा हाजा में माल मुल्जिमान की अन्य प्रकरणों के साथ तलाश जारी होने के कारण मुकदमा हाजा की घटना की जानकारी मुल्जिमान द्धारा कारित करने की मुखबीर की सुचना मिलने पर श्रीमान राकेश पाल सिंह वृत्ताधिकारी वृत केकडी के निर्देशन में हरिराम कुमावत एस.एच.औ. ,विजय सिंह कानि.2047 , राजाराम, मोतीराम की टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर मुकदमा मुल्जिम साजिद अली उर्फ सादुल्ला पुत्र कबीर मोहम्मद निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक को दिनांक 20.09.17 को जुर्म धारा 457,458,395,भादस में गिरफ्तार किया। तफ्तीश से मुल्जिम साजिद अली उर्फ सादुल्ला के साथ अन्य मुल्जिमान आरिफ खान उर्फ पोलू पुत्र कालू खां जाति देशवाली मुसलमान निवासी देवगांव , आरिफ उर्फ डान पुत्र कबीर मोहम्मद निवासी डारडा तुर्की थाना बरौनी जिला टोंक ने सहकारी समिति में डकैती डालकर चौकीदार को चाकू की नौक पर बंधकर बनाकर एक लाख अस्सी हजार रूपये लूट की है। मुल्जिम साजिद उर्फ सादुल्ला को आज बापर्दा पेश न्यायालय किया गया मुकदमा हाजा में अन्य मुल्जिमान की तलाश बाबत टीम गठित कर जगह जगह दबिश जी जा रही है।

शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे आज दिनांक 21.9.17 को थाना हाजा पर सुरेष पुत्र बालू जाति रावत उम्र 39 साल निवासी केसरपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफतार किया गया
पुलिस थाना अलवर गेट में 1 वाहन चालक द्वारा नियम विरूद्ध वाहन को नशे पते में चालाते पाये जाने पर 185 एमवी एक्ट में वाहन चालाक के विरूद्ध कार्यवाही कर वाहनों को जब्त किया गया व 60 पुलिस एक्ट में 01 व्यक्ति केा खिलाफ कार्यवाही की गई

error: Content is protected !!