केकड़ी में डांडियारास की धूम, सजे हैं माता के पाण्डाल

केकड़ी, गुजरात व महाराष्ट् की भांति ही अब राजस्थान में भी गरबा रास की धूम देखने को मिल रही हैं ऐसा ही नजारा इन दिनों केकड़ी शहर में भी देखने को मिल रहा हैं। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में इन दिनों शहर के विभिन्न स्थानों पर माता के विशाल पाण्डाल सजाये गये हैं। इन पाण्डालों में प्रतिदिन माता की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही गरबा रास का भी आयोजन किया जा रहा हैं। शहर के खिड़की गेट पर स्थित शिव चौक में बड़ पिपलेश्वर महादेव समिति के तत्वावधान में आयोजित डांडिया महोत्सव में प्रतिदिन डीजे की धुनों पर बच्चे,युवा व महिलाऐं डांडिया पर थिरकते दिखाई देते हैं,डांडिया महोत्सव शिरकत करने वाले अनेक युवा व महिलाऐं गुजराती वेशभूषा महोत्सव में पहुंचते हैं जिससे राजस्थानी व गुजराती सभ्यता का मिला जुला रूप भी देखने को मिल रहा हैं। समारोह में प्रतिदिन अनेकों प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा हैं। शनिवार को आयोजित समारोह में भाजपा के युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इसी तरह सिन्धी नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में भी अजमेर रोड़ पर स्थित कोड़वानी पैलेस में गरबारास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। मण्डल के सदस्य विकास टहलानी ने बताया कि महोत्सव में डांडिया नृत्य के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा हैं तथा प्रतियोगिताओं में विजय होने वाले विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया जा रहा हैं। टहलानी ने बताया कि शनिवार को आयोजित डाडिया सजाओ प्रतियोगिता में लीजा हरवानी प्रथम राशि टहलानी द्वितीय तथा कोमल रंगवानी तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी रेस महिला वर्ग में भावना वासवानी प्रथम तथा जया शिवानी द्वितीय,पुरूष वर्ग में आशीष रंगवानी प्रथम व हरीश कोड़वानी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह प्रतिदिन निकाले जाने वाले लक्की ड्ा में पुरूष वर्ग में टोनी रूपचन्दानी व सन्दीप रंगवानी, महिला वर्ग में संगीता टहलानी व वंशिका तथा बच्चा वर्ग में नितेश रंगवानी विजय रहे। इसी प्रकार फेन्सी ड्ेस प्रतियोगिता में कोमल रंगवानी,वाशिका भगतानी,तनुजा वासवानी तथा भूमी भगतानी विजय रहे जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

-पीयूष राठी

error: Content is protected !!