श्री चारभुजा महामस्तकाभिषेक महोत्सव संपन्न

केकड़ी, शहर के पुरानी केकडी स्थित श्री चारभुजा मंदिर में तीन दिवसीय महा मस्तकाभिषेक कार्यक्रम का समापन रविवार को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इससे पहले रविवार प्रातः से चारभुजा मंदिर में ठाकुर जी के छप्पन व्यंजनों के भोग की झांकी सजाई गई। प्रातः से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार रात्री में चारभूजा उत्सव समिति के तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। भजनसंध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत,भाजपा नेता रामेश्वर लाल बंबोरिया तथा नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक उपस्थित थे। अतिथियों का समिति के सदस्यों द्वारा राजस्थानी परंपरानुसार माल्यापर्ण कर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। भजनसंध्या में बूंदी के आईडल ग्रुप व निवाई के श्याम मित्र मण्डल के कलाकारों ने किर्तन की हैं रात बाबा आज थाने आणो हैं….सजा हैं दरबार बाबा का…..सबसे निराले में खाटू वाले बाबा सहित अनेकों भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में पालिकाध्यक्ष रतन लाल नायक ने भी भजन प्रस्तुत की उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर संचालन पूर्व पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने किया।

-पीयूष राठी

error: Content is protected !!