माता पद्मावती मंदिर रजत जयंती समारोह

कवि सम्मेलन ने बांधा समा
IMG-20170923-WA0033मदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में ‘विराट कवि सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्यातनाम कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक समा बांधे रखा। अखिल भारतीय पुलक महिला मंच के सदस्यों द्वारा भव्य मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें नृत्य निर्देशिका मीनू अजमेरा सहित रेणु पाटनी, हेमा गंगवाल, प्रियंका बैद ने माँ पद्मावती के भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। ख्यातनाम कवियत्री अनामिका जैन ‘अम्बरÓ ने माँ शारदे की वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज करते हुए ‘मैं तेरे नाम हो जाउं तू मेरे नाम हो जाएंÓ से कार्यक्रम को ऊंचाईयां प्रदान की।
अम्बर ने णमोकार मंत्र का गुणगान करते हुए माँ पद्मावती के चरणों में स्तुति प्रस्तुत की एवं देश के शहिदों को कविता के माध्यम से नमन किया। कवि अर्जुन अल्हड़ ने हास्य रस की विभिन्न रचनाओं के माध्यम से लोगों को खुब हंसने गुदगुदाने को मजबूर कर दिया।
कवि अब्दुल गफ्फार ने ‘यूं तो मंत्र हजारों है जो जीवन की गति संचार करे भव सागर के लहरों से महामंत्र हमें पार करेÓ के द्वारा सभी मंत्रों का राजा णमोकार महामंत्र को बताते हुए 24 तीर्थंकरों का गुणगान करते हुए बहुत दाद लुटी। गफ्फार ने तिरंगे की शान में काव्य पाठ कर लोगों को जोश से सरोबार कर दिया।
कवि बलवंत बल्लू ने भ्रुण हत्या पर काव्य पाठ करते हुए ‘कन्या दान को महादान बताते हो और कन्या पैदा करने से घबराते होÓ, ‘बेटी नहीं बचाओगे तो 21वीं सदी में अपने बेटों की शादी क्या रोबोट से करवाओगेÓ जैसी सरीखी रचनाओं से लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कवि सौरभ सुमन ने मंच संचालन करते हुए देश की राजनीति पर तीखे प्रहार किए।
वहीं अनिता बाकलीवाल ने ‘शारदे नमस्कार करती हँू बार बार, ज्ञान का तो वरदान एक बार चाहिएÓ सुना कर लोगों की खुब वाह वाही लूटी।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, अजमेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष बी.पी. सारस्वत, विधायक भागीरथ चौधरी, सभापति सीताराम साहू, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम बेनिवाल, भाजपा जिला महामंत्री समरथसिंह राठौड़ मौजूद थे।
अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, दिनेश कुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, जयकुमार बैद, विनोद पाटनी, चन्द्रप्रकाश बैद, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, कमल बैद, कैलाश पाटनी, सुशील काला, सुभाष बैद, पारस गंगवाल ने किया।
कार्यक्रम में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैन, विनोद पाटनी, पिन्टू पाटनी, निर्मल पाटोदी, राजकुमार बडज़ात्या, मुकेश पाण्ड्या, राहुल गंगवाल आदि मौजूद रहे।
विधान पूजा में चढ़ाए अघ्र्य
कवि सम्मेलन से पूर्व श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा एवं नित्यनियम पूजा हुई। दोपहर में श्री श्री 1008 श्री कलिकुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्रनाम विधान व महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व शांतिमहायज्ञ में महिला पुरूषों ने अघ्र्य चढ़ाए। सायंकाल में श्री दिगम्बर जैन वीर संगीत मण्डल द्वारा महाआरती की गई।
गरबा रास कार्यक्रम आज
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि रविवार को गुजराती कलाकारों द्वारा ‘गरबा रासÓ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!