माता की भक्ति में झूमे लोग

माता पद्मावती मंदिर रजत जयंती समारोह
IMG-20170925-WA0028मदनगंज-किशनगढ़। डीजे की धुन, फोगिंग की ठण्डी फुहार के बीच रंग बिंरगी रोशनी में डांडिया पोषाक में सजे धजे महिला पुरूषों के डांडियों की खन खन के साथ हुए गरबा रास में माहौल ऐसा बना कि माता की भक्ति में हर कोई झूमने को बेताब हो गया। ये नजारा था श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में रविवार रात्रि में गुजराती कलाकारों द्वारा हुुए गरबा रास का।
खचाखच भरे पाण्डाल में गरबा रास के दौरान गुजराती कलाकारों के साथ ही जैन समाज की महिलाएं पुरूष व छोटे बच्चें माँ पद्मावती के दरबार में भक्ति रस में ऐसे डूबे की कोई रूकने को तैयार नहीं था। गरबा रास में जैन सोशल ग्रुप, पुलक मंच, जय अम्बे डांडिया ग्रुप आदि ने गरबा रास में अपनी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व राष्ट्रीय जैन पुलक महिला मंच की अंतिमा कासलीवाल के निर्देशन में भव्य मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पापड़ीवाल ने किया।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, अजमेर कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौड, अजमेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, किशनगढ़ नगर परिषद् प्रतिपक्ष नेता राकेश शर्मा मौजूद थे।
अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, दिनेश कुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, पन्नालाल बडज़ात्या, भागचंद बोहरा, जयकुमार बैद, विनोद पाटनी, चन्द्रप्रकाश बैद, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, जीत बाकलीवाल, कमल बैद, कैलाश पाटनी, सुशील काला, सुभाष बैद, पारस गंगवाल ने किया।
कार्यक्रम में ताराचंद पहाडिय़ा, विनयकुमार पहाडिय़ा, राजेन्द्र गुप्ता, प्रदीप बाकलीवाल, सुरेन्द्र दगड़ा, मनोज पाटनी, मनोज गोधा, राहुल पाटोदी, सुभाष चौधरी, अनिल गंगवाल दांतरी, प्रमोद दोषी, राजेश छाबड़ा, पदम पाटोदी आदि मौजूद रहे।

विधान पूजा में चढ़ाए अघ्र्य
नाटक से पूर्व प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा एवं नित्यनियम पूजा हुई। दोपहर में श्री श्री 1008 श्री कलिकुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्रनाम विधान व महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व शांतिमहायज्ञ में महिला पुरूषों ने अघ्र्य चढ़ाए। सायंकाल में श्री दिगम्बर जैन वीर संगीत मण्डल द्वारा महाआरती की गई।

विशाल भजन संध्या आज
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि मंगलवार को टीकमगढ़ की रूपेश जैन एण्ड पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!