मीनू स्कूल में डांडिया नृत्य का आयोजन

IMG20170927131209अजमेर दिनांक 27/09/2017 मीनू स्कूल में डंाडिया नृत्य (गरबा रास) का आयोजन बडे धूमधाम के साथ किया गया । इसका प्रारम्भ श्री मनीष कुमावत (राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति पुष्कर) जतिन कुमावत (समाज सेवी) पुनित सैनी (ैण्म्ण्क् प्रमुख) ब्रिजेश चौहान (समाज सेवी) क्षमा आर कौशिक (संस्था संचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अनुराग सक्सैना (भ्ण्त् मैनेजर) भगवान सहाय शर्मा (विशेष शिक्षा विभाग) आदि द्वारा दुर्गा पूजन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया ।
कार्यक्रम में कुमावत समाज से पधारे अतिथियों द्वारा दिव्यंाग कन्याओं का पूजन कर बेटी पढानें एवं बेटी बचानें का सन्देश दिया एवं डांडिया नृत्य कार्यक्रम में सामान्य व दिव्यांग बच्चों ने नृत्य के दौरान सबका मन मोह लिया ।
मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमावत ने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जुडनें का अवसर मिलता है तथा नृत्य के माध्यम से कला कौशल का विकास होता है इन बच्चों को सामाजिक आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा अवसर देना चाहिए ।
डांडिया नृत्य कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट वेशभूषा, बेस्ट नृत्य, बेस्ट सहभागी चुने गये व प्रथम, द्वितिय स्थान प्रप्त करनें वालों को सम्मानित किया गया सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया की संस्था इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण व सामाजिक विकास के प्रति जागरूक करनें का कार्य कर रही है । कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!