रंग बिरंगे परिधानों में झूमे लोग, बिखरा गरबा व डांडिया का रंगÓ

IMG-20170928-WA0107माता पद्मावती मंदिर रजत जयंती समारोह : चार वर्गो में हुई डांडिया प्रतियोगिता
मदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में बुधवार रात्रि में गरबा एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महिला पुरूष व बालक बालिकाओं ने रंग बिरंगे परिधानों में अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में ड्रेस सज्जा, भक्ति नृत्य प्रस्तुति, स्टेप्स व टाईमिंग के मापदण्ड के अनुसार निर्णायक जयुपर से शिखा तिवाड़ी व राजकंवर राठौड़ ने चार वर्गों में हुई प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चयन किया।
जिसमें बाल वर्ग में प्रथम झिलमिल दोषी-अक्षिता दोषी, द्वितीय परी जैन-परी लुहाडिय़ा व तृतीय रियांशी जैन-दृष्टि जैन-यश पाटनी रहे। पुरूष वर्ग में प्रथम चर्चित बाकलीवाल, द्वितीय दीपक जैन, तृतीय रजत जैन रहे।
बालिका व महिला वर्ग में प्रथम मीनू अजमेरा, द्वितीय अल्पा सेठी, तृतीय ममता बोहरा रही। युगल में प्रथम मीनू-अमित अजमेरा, द्वितीय ममता-वरूण बोहरा व तृतीय ज्योति-हर्षाली पापड़ीवाल रही।
इससे पूर्व मंगलाचरण व भक्ति नृत्य परी लुहाडिय़ा दूदू ने प्रस्तुत किया।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि रसद विभाग प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, एवीवीएनएल जेईएन प्रखर जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग एईएन मनोज जैन थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पापड़ीवाल ने किया।
अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, ताराचंद पहाडिय़ा, विनयकुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, पन्नालाल बडज़ात्या, जयकुमार बैद, कमल बैद, चन्द्रप्रकाश बैद, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, जीत बाकलीवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रकाशचंद गोधा, प्रदीप बाकलीवाल, सुरेन्द्र दगड़ा, सुभाष चौधरी, संजय बाकलीवाल, प्रदीप गंगवाल, अनिल गंगवाल दांतरी, सुनिल गदिया, मांगीलाल झांझरी, मनोज पाटनी आदि मौजूद रहे।

अभिषेक, विधान व आरती में बहा भक्ति रस
भजन संध्या से पूर्व प्रात: श्रीजी के पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा एवं नित्यनियम पूजा हुई। दोपहर में श्री श्री 1008 श्री कलिकुण्ड पाश्र्वनाथ सहस्त्रनाम विधान व महादेवी पद्मावती आराधना, पूजा एवं विश्व संगीतमय शांतिमहायज्ञ में महिला पुरूषों ने अघ्र्य चढ़ाए। सायंकाल में श्री दिगम्बर जैन वीर संगीत मण्डल द्वारा महाआरती की गई।

गुजराती गरबा रास कार्यक्रम आज
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार को गुजराती गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनमोल पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
विकास छाबड़ा
रोशन भारत न्यूज, किशनगढ़

error: Content is protected !!