माता के भजनों की धून में, गरबा रास में डूबे लोग

नौ दिवसीय माता पद्मावती मंदिर रजत जयंती समारोह पूर्वक सम्पन्न : श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकली

DSC_4267मदनगंज-किशनगढ़। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री पद्मावती माता मंदिर के रजत जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मकराना रोड स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि को गुजराती गरबा रासकार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनमोन एण्ड पार्टी गुजरात के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। ‘ओ माँ पद्मावती बिगड़े बना दे मेरे कामÓ, ‘और इस दिल में क्या रखा है मैया तेरा ही नाम छुपा रखा हैÓ, ‘पंखीड़ा ओ पंखीड़ाÓ, ‘भर दे मेरी झोली माँ पद्मावती मैयाÓ के भजनों के साथ स्थानीय महिला-पुरूषों व बालक बालिकाओं ने भी रंग बिरंगी गरबा पोषाक में गरबा व डांडिया खेला। वहीं जयपुर के नरेन्द्रकुमार जैन, सिद्धार्थ जैन, नेहा काला, हर्षा ने भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इससे पूर्व श्री चन्द्रप्रभु महिला मण्डल ने मंगलाचारण की प्रस्तुति दी।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, विधायक भागीरथ चौधरी, प्रधान हनुमान भादु, मदनगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़ उपस्थित थे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह, दुप्पटा और साफा पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक भागचंद जैन, योगेश कुमार जैन, ताराचंद पहाडिय़ा, विनयकुमार पहाडिय़ा तथा पंचायत के मंत्री राजेन्द्र बैद, राजकुमार दोषी, अनिल कासलीवाल, विमल बडजात्या, प्रदीप पापड़ीवाल, पन्नालाल बडज़ात्या, जयकुमार बैद, कमल बैद, चन्द्रप्रकाश बैद, पकंज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, कमल बैद, जीत बाकलीवाल, कैलाश पाटनी, सुशील काला, पारस गंगवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रकाशचंद गोधा, सुरेन्द्र दगड़ा, प्रदीप बाकलीवाल, प्रदीप गंगवाल रूपनगढ़, संजय पाण्ड्या, संजय बाकलीवाल, जितेन्द्र पाटनी, मनोज पाटनी, राहुन पाटोदी, मुकेश पाण्ड्या, राहुल गंगवाल, मुकेश पापड़ीवाल, हेमन्त झांझरी, देवेन्द्र झांझरी, अनिल पाटनी, प्रमोद दोषी आदि मौजूद रहे। वात्सल्य भोज व व्यवस्था में सहयोग श्री ज्ञानोदय नवयुवक मण्डल का रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पापड़ीवाल ने किया।

हवन में दी पूर्णाहुति
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि शनिवार को प्रात: पंचामृत अभिषेक, महाशांति धारा, नित्यनियम पूजा, हवन एवं पूर्णाहुति व विसर्जन हुआ।

निकली श्रीजी की शोभायात्रा
कार्यक्रम के समापन के बाद दोपहर में श्री पद्मावती माता मंदिर से श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर जी के लिए गाजे बाजे व बग्गियों के साथ रथ में विराजित श्रीजी की शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं पुरूष श्रीजी के जयकारों के साथ चल रहे थे। मंदिर जी पहुंचने पर श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा की गई। शोभायात्रा में विधायक भागीरथ चौधरी व मदनगंज थाना प्रभारी जोगेन्द्रसिंह भी साथ थे।

छाबड़ा का किया सम्मान
इस दौरान कार्यक्रम मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा का उत्कृष्ट न्यूज कवरेज करने पर देशसंयमी प्रतिष्ठाचार्य पं. मांगीलाल लोलावत ने आशिर्वाद देते हुए विजय मंत्र देकर सम्मान किया।

error: Content is protected !!