इमाम हुसैन की याद में ताजिया कर्बला में शहराब

दौराई के मुख्य चौक मे ताजिये के सामने शर्बत पर नज़र दिलवाते हुऐ अकिदतमंद।
दौराई के मुख्य चौक मे ताजिये के सामने शर्बत पर नज़र दिलवाते हुऐ अकिदतमंद।
दौराई /01 अक्टूबर । निकटवर्ती ग्राम दौराई में रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम मनाया।ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि सुबहा आठ बजे से ही दरगाह हजरत अब्बास पर आमाले रोजे आशूरा (विशेष नमाज ) का कार्यक्रम शुरु हुआ।मौलाना शमीमुल हसन ने विशेष नमाज अदा कराई। इसके बाद कार्यक्रम की पहली मजलिस को भी मौलाना ताहिर हुसैन ने खिताब फरमाया ।इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में हुई जिसे मौलाना हुसैन मेन्हदी ने खिताब किया।इसके बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये का जूलूस मुख्य बाजार पहुंचा ।कार्यक्रम की अंतिम मजलिस अन्दर वाली मस्जिद मे हुई जिसे मौलाना सेफ अली ने खिताब किया। इसके बाद अंजूमन के नौजवान व बच्चे खूनी मातम करते हुए मुख्य चौक पहुचें। फाका शिकनी (नज़र) के बाद ताजिये को कर्बला में शहराब किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अन्जूमने शहीदाने फुरात,अंजूमने जाफरिया विकास समिति एवं अंजूमने फातहे फुरात के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

ग्राम मे पिछले दस दिनो से कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत दौराई ने साफ सफाई, बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को बखूबी निभाया।इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी चाकचौंबंद हो कर अपनी सेवाएं दी।इसके लिए समुदाय की तीनो समितियों ने ग्राम पंचायत व प्रशासन का शुक्रिया अदा दिया। साथ ही चिकित्सा विभाग ने भी अपनी भूमिका अदा की।

error: Content is protected !!